Baal Aadhaar Card Online Registration 2024:बाल आधार कार्ड

Baal Aadhaar Card Online Registration | नीला बाल आधार कार्ड आवेदन | Bacche ka Aadhar Card Kaise Banaen | बाल आधार कार्ड| Baal Aadhaar Card Download | बाल आधार कार्ड अपडेट | New Born Baby Aadhaar Card Kaise Banaye | Aadhaar Card Online Apply for Child Below 5 years | Documents Required for Baal Aadhaar Card

सबसे पहले तो हम जान लेते है की baccho ka aadhaar card kyu banana chahiye ? किसी भी व्यक्ति या बुजुर्ग की पहचान के लिए बहुत सारे documents है | जैसे की Voter ID Card, Driving License, PAN card etc | और ऐ सभी documents 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नहीं मिलती।

भारत सरकार द्वारा 5 साल या उससे कम के बच्चे के लिए भी आधार कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसिलए UIDAI ने Baal Aadhaar card की घोषणा की है | इस कार्ड के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चो का आधार कार्ड बनाया जायेगा। 12 फरवरी 2020 को आधार कार्ड UIDAI ने Baal Aadhaar Card Registration की शुरवात की थी | Baccho ke Aadhaar card ka Color Blue Hai |

Child Aadhaar Card बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है | देश के सभी इच्छुक लाभार्थी अपने बच्चे का Baal Aadhaar Card के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

आप सभी को बता दे की नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बनाया( New Born Baby Aadhaar card ) जा सकता है | इसके लिए काफी हॉस्पिटल बच्चो को आधार के लिए रजिस्टर भी कर रहे है |आज कल जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार रजिस्ट्रेशन स्लिप दी जाती है |

इस लेख के माध्यम से आप जानेगे बाल आधार कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी | जैसे कि बाल आधार कार्ड क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फॉर्म आदि। इस लेख को अंत तक पढ़े |


Baal Aadhaar Card | बाल आधार कार्ड क्या है?

Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी किया गया Aadhar Card यानी की मेरा आधार,मेरी पहचान | आज के समय मेबहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चूका है | आप चाहे जो भी फॉर्म भरे , सभी मे आपको 12 अंको का आधार संख्या पूछा जाता है | दोस्तों, हम सभी बड़े लोगो का आधार कार्ड तो बड़े आसानी से बन गया| लेकिन अब Baccho ka Aadhaar Card Kaise Banaye? ये काफी कम लोग जानते है |

आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण document है | जिसे हम अपने पहचान पत्र की तरह इस्तेमाल करते है | UIDAI ने अब 5 साल या फिर उससे कम उम्र के बच्चो के लिए भी आधार कार्ड बनवाने की घोषणा की है |

Baccho ka Aadhaar card Neele (Blue) color का होगा | और जैसे ही आपका बच्चा 5 साल से ऊपर होगा तब बाल आधार कार्ड इनवैलिड(Invalid )हो जायेगा | Baal Aadhaar कार्ड Invalid होने के बाद आपको नया आधार कार्ड बनाना होगा |

जिसके लिए बायोमेट्रिक अपडेशन (Biometric Updation ) करवाना होगा | वो सभी माता -पिता जिन्हे होने बच्चे का आधार कार्ड बनाना है उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। बाल आधार कार्ड होने से स्कूल मे एडमिशन मिलने मे आसानी होती है |


यहाँ क्लिक करें : Aadhaar Card Status Check: देखें नये आधार कार्ड का स्टेटस चेक


Baal Aadhaar Card Kaise Banaye?

अगर आपके बच्चो को स्कूल मे admission दिलवाना हो या फिर किसी सरकरी योजना का लाभ लेना हो | तो आधार कार्ड बहुत ज्यादा ज़रूरी है | अभी सरकार ने बच्चो के लिए आधार कार्ड बनना भी ज़रूरी कर दिया है | आधार कार्ड से काफी काम आसान हो जाते है |

आजकल बच्चे को स्कूल मे admission करते वक़्त बच्चे के आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है | और अगर आपके बच्चो का आधार कार्ड नहीं बना है | तो उनके माता-पिता को कुछ समय के अंदर आधार बनवाने को कहा जाता है |

इसिलए यह बहुत है आवश्यक हो गया है, की अब हर छोटे बच्चे के पास उसका पहचान पत्र हो | अगर आपने अभी तक अपने बच्चे का आधार कार्ड नहीं निकला | तो इस आर्टिकल मे आप सभी को बताएँगे की आखिर आप कैसे अपने बच्चे का आधार कार्ड आसानी से निकल सकते है |


बाल आधार कार्ड का क्या उद्देश्य है?

आधार कार्ड हम सभी देश के नागरिको के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है | इस कार्ड का उपयोग कही तरह के कामो मे आता है | अब हर किसी को केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार , इन सभी के हर योजना के लाभ के लिए आपके पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है | साथ ही बैंक के काफ़ी सारे काम मे इसका इस्तेमाल होता है |

अब तो सरकार ने बच्चो के लिए Baal Aadhaar card बनाने का आदेश दिया है | अब हर किसी को अपने बच्चे जो 5 साल या उससे कम उम्र के हैं, उनके लिए बाल आधार कार्ड बनवाना होगा |

इससे बच्चो को भी सरकार की योजना और सेवाओं का लाभ मिल सकेगा | और साथ ही बच्चो का स्कूल मे एडमिशन करवाने मे आसानी होगी |नीले रंग के Baal Aadhaar Card‘ के लिए कौनसे दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ेगी अगर जानना है तो निचे लेख मे पढ़े |


Baal Aadhaar Card के दस्तावेज़ (पात्रता ) | Documents Required For Baal Aadhar Card

Blue Baal Aadhaar card के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह जानना ज़रूरी है की , आपको किन documents की जरूरत पड़ेगी | उसके लिए निचे दिए गए documents और eligibility criteria देखे :

  • आवेदन करने वाले भारत देश के निवासी हो
  • बच्चे की उम्र 5 साल या उससे कम होनी चाहिए
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पते का प्रमाण पत्र
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो

नीला बाल आधार कार्ड | Blue Baal Aadhaar card

आर्टिकलबाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
लाभार्थीदेश के 5 वर्ष के सभी बच्चे
उद्देश्यसभी बच्चों को नीले रंग का
बाल आधार कार्ड प्रदान करना
वर्ष2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटuidai.gov.in

Benefits of Bal Aadhaar Card | बाल आधार कार्ड के लाभ

  • भारत देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक पहचान पत्र की तरह है | जो एक unique identification Authority के रूप मे काम करता है |
  • इस आधार कार्ड की मदद से हर व्यक्ति के पास उसकी एक अलग पहचान पत्र होती है | जिससे वो हर सरकारी योजना का लाभ ले सकता है |
  • बैंक से जुड़े हर काम मे आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है |
  • आपको अपने बच्चो के स्कूल और कॉलेज मे admission लेने के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है |
  • भारत सरकार के द्वारा आधार कार्ड से जुडी हर सेवाओं के लिए Portal लांच किया गया है | जिससे हर नागरिक सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सके |
  • आधार कार्ड के मदद से आप आसानी से कोई भी documents बना सकते है |
  • Baccho Ke Aadhaar card apply करने के लिए माता-पिता को पोर्टल मे जाके अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी |
  • Aadhaar card Online Service से नागरिक को आधार कार्ड बनाने के लिए समस्या का सामना नहीं करना पड़ता |
  • Baal Aadhaar Card के लिए ऑनलाइन रूप से नागरिको को विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की गयी है | अब वह अपने सुविधा के अनुसार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है |
  • ध्यान रहे की जब भी आप ऑनलाइन अप्पोइटमेंट बुक करें, तो उस समय आपको आधार केंद्र मे उपस्थित रहना होगा |
  • अब घर बैठे आसानी से हर कोई आधार से जुड़े जानकारी और लाभ की ऑनलाइन जानकारी ले सकता है |

यह भी पढ़े : Aadhaar Card Address Change:आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करें घर बैठे


पाँच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएँ? | Aadhar Card of Child Less than 5 years

  • बच्चे के माँ-पिता को पहले अपने नजदीकी नामांकन केंद्र (enrollment center) पर जाना होगा |
  • अब आधार केंद्र पर पहुंचने के बाद अपना नामांकन अथवा एनरोलमेंट फार्म (enrollment form) भरें और उसमें अपने आधार संख्या का ब्योरा भरें।
  • अब यहाँ माता-पिता से आधार कार्ड की जानकारी भरी जाएगी |और उसी के साथ मे बच्चे की फोटो भी ली जाएगी |
  • घर का पता और बायोमेट्रिक डाटा (biometric data) बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड से लिया जायेगा|
  • अब बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate) की एक कॉपी जमा करनी पड़ेगी |
  • इसके बाद आधार प्रतिनिधि आपको नामांकन स्लिप (enrollment slip) दे देंगे।
  • तीन माह यानी 90 दिन के अंदर बच्चे का आधार रजिस्टर्ड डाक यानी की (registered post) द्वारा आपके द्वारा दिए गए घर का पते पर पहुंच जाएगा
  • ध्यान रखे रजिस्ट्रेशन के समय दी गयी एनरोलमेंट स्लिप का इस्तेमाल आप कभी भी आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए कर सकते है | तो उस स्लिप को संभल कर रखे |

5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required For Less Than 5 years Child Aadhaar Card

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) की काॅपी।
  • माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की काॅपी।
  • वेरिफिकेशन (verification) के लिए दोनों दस्तावेजों (documents) की काॅपी भी साथ लानी होगी।

पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार के संबंध में ज़रूरी बात

  • बच्चे जो 5 साल से कम उम्र के है उनका आधार कार्ड बनाने के केवल उनकी फोटो ली जाती है |
  • उन्हें आधार कार्ड निकलने के लिए ना ही फिंगरप्रिंट एवं आइरिस स्कैन की ज़रूरत होती है।
  • अगर बाचे के माता-पिता के पास आधार कार्ड नहीं है , तो उन्हें सबसे पहले खुद का आधार कार्ड निकलना पड़ेगा |
  • बच्चे के माता-पिता दोनों मे से किसी एक का आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी |
  • जब बच्चे के 5 साल पुरे हो जायेंगे तब उसकी योमेट्रिक पहचान फीड की जाएगी | उसकी उंगलियों एवं आइरिस का स्कैन किया जाता है | और साथ ही फोटो भी ली जाती है |

5 साल से बड़े Bachcho ka Aadhaar Card Kaise Banaye | Aadhar Card of Child Above 5 years

  • बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपके नजदीकी आधार केंद्र पर जाना पड़ेगा |
  • अब यहाँ आधार एनरोलमेंट फॉर्म को सही तरीके से भरे |
  • यहाँ अपनी आधार से पूछी गयी सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, पता , आदि फॉर्म मे भरे |
  • जो भी आवश्यक दस्तावेज़ लगे वो फॉर्म के साथ आधार प्रतिनिधि के पास जमा करें।
  • अब आपके बच्चे का बायोमेट्रिक डाटा लिया जाएगा | उसकी 10 उंगलियों के निशान (finger print) लिए जाते हैं एवं आइरिस स्कैन (IRIS scan) किया जाता है। और साथ मे फोटो भी ली जाती है |
  • इसके बाद आपको आधार प्रतिनिधि की ओर से आपको एक्नाॅलेजमेंट स्लिप (acknowledgement slip) मिलेगी |
  • अब आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद 3 महीने के भीतर कार्ड आपके पते पर भेज दिया जायेगा |
  • एक्नाॅलेजमेंट स्लिप का इस्तेमाल आप कभी भी आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिया किया जा सकता है |

5 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चों का आधारके लिए आवश्यक दस्तावेज| Documents Required

आप सभी को बता दे की पांच साल की उम्र से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए निचे दिए गए दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ेगी :-

  • आवेदक बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बच्चे की पहचान के लिए कोई एक दस्तावेज:-
  • स्कूल का पहचान पत्र।
  • संस्था के लेटरहेड पर बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
  • राजपत्रित अधिकारी/ तहसीलदार की ओर से अपने लेटरहेड पर बच्चे के लिए जारी किया गया आईडी कार्ड, जिसमें बच्चे फोटो लगी हो।
  • पते के प्रमाण केलिए इनमे से कोई दस्तावेज:-
  • मां-बाप का आधार कार्ड।
  • सांसद अथवा विधायक अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी की ओर से जारी किया गया पता प्रमाण पत्र, जिसमें बच्चे की फोटो लगी हो।
  • ग्राम पंचायत प्रमुख अथवा उसके समकक्ष किसी प्राधिकारी की ओर से जारी किया गया प्रमाण पत्र।

बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?| Baal Aadhaar Card Apply Online

जो भी माता-पिता अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते है , वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | निचे दिए गए तरीके को आप फॉलो करे |

  • अब आपके सामने होमपेज खुल जायेगा |
Baal Aadhaar card book online
  • अब यहाँ आपको Get आधार के ऑप्शन पर क्लिक करके “Book An Appointment” का ऑप्शन select करना होगा |
book appointment
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा | इस पेज पर आपको अपने राज्य, ज़िले का चयन करके आधार केंद्र का चयन करना होगा और अपनी appointment book करनी होगी |
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर और OTP Verify करके appointment date book करना है |
baal aadhar card appointment date book
  • अब आपको अपॉइंटमेंट वाले दिन अपने बच्चे को लेकर जाना होगा | वहां जाके आपके बच्चे का धार कार्ड बन जायेगा ।
  • 5 साल की उम्र होने के बाद , आपको आपके बच्चे का आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा | उसके लिए सके दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आधार केंद्र में जाकर देना होगा।

आधार डाउनलोड कैसे करे ? | How To Download Aadhaar Card

  • आप सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए | वह आपके सामने होमपेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको Get Aadhaar section मे Download Aadhaar पर क्लिक करे |
  • जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे , आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
how to download aadhar
  • अब इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर या enrollment ID , Virtual ID आदि जानकारी भरे |
  • इसके बाद Captcha Code भरे और send OTP पर क्लिक करे |
  • जैसे आप SEND OTP पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर OTP आएगा | Enter OTP के बॉक्स मे OTP डाले|
  • अब आपके सामने आधार कार्ड की सब डिटेल्स खुल जाएगी और आप यहाँ से अपना Aadhaar card download कर सकते है |

आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे | Check Aadhaar Card Status Online

जिन्होंने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है और अब वो जानना चाहते है Aadhaar card status | तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आपने आधार कार्ड स्टेटस देख सकते है |

  • आप सबसे पहले official वेबसाइट पर जाए | वहां आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा |
  • वेबसाइट के होमपेज पर आप Get Adhaar section दिखाई देगा|
  • आपको इस सेक्शन मे से Check Aadhaar Status ऑप्शन को क्लिक करे |
  • जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल जाएगा |
Aadhaar card status online
  • अब इस पेज पर अपना नामांकन आईडी (ईआईडी) और नामांकन का समय डाले | और फिर captcha code भरे|
  • इसके बाद Check Status के बटन पर क्लिक करे |
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपका आधार कार्ड स्टेटस खुल जायेगा |

FAQ बाल आधार कार्ड से जुड़े कुछ सवाल

क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है?

जी हां , अगर आपका बच्चा 5 साल से कम है तो उसका आधार कार्ड बन सकता है | पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़े|

बाल आधार कार्ड किस रंग का होता है?

नीले रंग का होने के कारण बाल आधार कार्ड को नीला आधार कार्ड भी कहा जाता है|

बाल आधार कार्ड बनाने के लिए कैसे आवेदन कर सकते है ?

आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना है तो आप Unique Identification Authority Of India की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है।

आधार (बच्चों के) कार्ड बनाने के लिए माता – पिता के दस्तावेज ज़रूरी है ?

जी हां, आपको आपने बच्चे का आधार (नीला बाल आधार कार्ड ) कार्ड बनाने के लिए माता-पिता के दस्तावेज़ जैसे की आपका आधार कार्ड की आवश्यकता है | क्यूंकि बच्चे की बायोमेट्रिक 5 साल का पूरा होने के बाद ही किया जा सकता है | जिस कारन माता-पिता का आधार कार्ड की ज़रूरत रहती है |

क्या पांच साल की उम्र होने के बाद बच्चे का दूसरा आधार कार्ड बनाना पड़ता है ?

जी हां , अगर आपका बच्चा 5 वर्ष का हो गया है, तो आपको बच्चे का बायोमेट्रिक डाटा अपडेट करना पड़ेगा | उसके लिए बच्चे के फिंगर प्रिंट लिए जाते है और साथ ही उसका आइरिस स्कैन होता है, एवं फोटो ली जाती है। इसिलए ध्यान रखे की बच्चे के 5 साल होने के बाद उसका आधार कार्ड अपडेट करे|

5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने को क्या दस्तावेज चाहिए?

पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार बनवाने के लिए उसकी फोटो ली जाती है। और साथ ही बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और माता-पिता में से किसी के आधार कार्ड की काॅपी ली जाती है।पांच साल से अधिक उम्र के बच्चे का आधार बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

पांच साल से अधिक उम्र के बच्चे का आधार बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

5 साल से अधिक उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट(birth certificate), मां-बाप के आधार कार्ड की काॅपी, स्कूल पहचान पत्र, जिसमें उसकी फोटो हो एवं पते का प्रमाण लिया जाता है।

Leave a Comment