Aadhaar Card Address Change:आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करें घर बैठे

Aadhaar Card Address Change | UIDAI Aadhar Update | www.uidai.gov.in download Aadhar card | आधार कार्ड का एड्रेस कैसे चेंज करें | आधार एड्रेस चेंज फॉर्म | आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर |

Aadhar Card Mein Address Kaise Change Kare : क्या आप भी अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलना चाहते हैं | लेकिन Aadhar Card Mein Address Kaise Change Kare? इससे काफ़ी लोग परेशान हैं | पर आधार जारी करने वाली संस्था  UIDAI (Unique Identification Authority Of India) ने आधार में Address बदलने की सुविधा दी हैं | अगर आप भी अपने Aadhar card address change करना चाहते हैं तो अब आसानी से घर बैठे कर सकते हैं |

अब घर बैठे 2 में करें आधार कार्ड एड्रेस चेंज | अब आधार कार्ड मे पता बदलने की प्रक्रिया मे नए बदलाव आये हैं | सुविधा के अनुसार आप Online या फिर offline आधार सेवा केंद्र जाकर अपना Aadhar card update कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं |

भारत सरकार के नए नियम के अनुसार अब सिम कार्ड (sim card) और online payment wallets को आधार से लिंक करना अनिवार्य किया हैं | आधार कार्ड की पहली शुरवात 28 जनवरी 2009 को हुई थी। जिसके तहत भारत देश के सभी नागरिको को 12 अंको का कार्ड दिया गया | जिससे लोग अपनी भारतीय होने की पहचान को साबित कर सकते हैं | आधार कार्ड से देश को बहुत सारे कामो में फ़ायदा प्राप्त हो रहा हैं |

इस लेख में हमने अपने आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें इसकी साड़ी जानकारी दी हैं | Aadhaar card address change process जानने के लिए आपको पूरा लेख पढ़ना होगा | अब आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड एड्रेस चेंज कर सकते हैं | जानिए इसके लिए आपको कौनसे documents की ज़रूरत लगेगी |


आधार कार्ड क्या होता हैं ?

सबसे पहले हम जानेगे आधार कार्ड क्या होता हैं ? और आधार कार्ड की कहा और क्यों ज़रूरत पड़ती हैं | आधार कार्ड UIDAI संस्था द्वारा जारी किया 12 नंबर/अंकों का विसिष्ट पहचान (UID) संख्या का एक कार्ड हैं | और ये कार्ड भारत के हर एक निवासियों के लिए जारी किया गया हैं |

आधार कार्ड की सहायता से भारत सरकार को सटीक (accurate ) डाटा मिलता हैं | भारत देश से किसी भी प्रकार की duplicate या नकली पहचान को ख़त्म करने के लिए इस कार्ड का उपयोग किया जाता हैं | और साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ आदि कई कार्यो के लिए आधार कार्ड बहुत काम आता हैं |

Aadhar card में कुल 12 अंक होते हैं , जो आपकी पहचान का प्रमाण होता हैं | आधार कार्ड भारत के सभी नागरिको की पहचान और उन सभी के पते का प्रमाण हैं |आधार कार्ड में आपका नाम, जन्मतिथि , फोटो , आधार संख्या और बायोमेट्रिक डेटा जैसे की आपके उँगलियों के निशान और आइरिस जैसी जानकारी होती हैं | और सबसे ज़रूरी बात -हर व्यक्ति के लिए आधार संख्या अलग-अलग होती हैं |

आज के स्थिति में आधार कार्ड देश के हर भारतीय नागरिक के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण document हैं | क्यूंकि आधार कार्ड के बिना बहुत से काम करना संभव नहीं हैं | आधार कार्ड न केवल बैंक के कामो के लिए नहीं बल्कि हर सरकारी कामो मे बहुत काम आता हैं |


यहाँ क्लिक करे : Khud Kamao Ghar Chalao Yojana:खुद कमाओ घर चलाओ Sonu Sood


Benefits of Aadhar Card | आधार कार्ड के लाभ

आज कल Aadhaar card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज / document हो गया हैं | हर सरकारी काम हो या बैंक के , हर काम में आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं | चलिए जानते हैं आधार कार्ड के लाभ के बारे में –

  • हर किसी के आधार कार्ड पर आधार संख्या अलग होती हैं | यानी की हर किसी की अलग Aadhar card number होता हैं |
  • आधार कार्ड हमारे finger print पर आधारित होता हैं | इसिलए सबकी अलग-अलग identity होती हैं |
  • अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हो, तो आपको सबसे पहले आधार कार्ड पहचान पत्र मांगा जाता हैं |
  • इस कार्ड की सहायता से हम कोई भी प्रमाण पत्र जैसे आय प्रमाण पत्र ,पैन कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र ,मूल निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं |
  • यह आधार कार्ड हम सब भारत देश वासियो की भारतीय होने की पहचान पत्र हैं |
  • कोई भी पासपोर्ट का काम हो या नया पासपोर्ट बनाना हो , तो आधार कार्ड का बहुत ज़रूरी होता हैं |

Documents for Aadhar Card Update|आधार कार्ड अपडेट करने के लिए दस्तावेज

अगर आपको अपने Aadhar card address change करना हैं या अपना Aadhar card update करना हैं| तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज / documents की ज़रूरत पड़ेगी | जानिए Aadhar card update documents के बारे में :

  1. आधार कार्ड / Aadhar Card
  2. पैन कार्ड / PAN Card
  3. वोटर आईडी / Voter ID
  4. राशन कार्ड Ration Card
  5. ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
  6. फोटो एटीएम कार्ड /
  7. फोटो क्रेडिट कार्ड
  8. किसान फोटो पासबुक
  9. पेंशन फोटो कार्ड
  10. दिव्यांग आईडी प्रूफ

आधार कार्ड में कौनसे बदलाव कर सकते हैं ? | Aadhaar Card Address Change

अगर आपको अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करने हैं , तो आप कर सकते हैं | निचे दिए गए चीज़ो को आप आपने आधार कार्ड में बदल सकते हैं |

  • नाम
  • फोटो
  • पता
  • जन्मतिथि
  • मोबाइल नंबर
  • पिता का नाम

Aadhaar Card Address Change करना हुआ अब आसान

हम सभी जानते हैं आधार कार्ड एक बहुत हैं महत्वपूर्ण और उपयोगी दस्तावेज बन गया हैं | Aadhar card address change Update करने के लिए 32 प्रकार के दस्तावेजों की लिस्ट UIDAI ने जारी की हैं | इन सभी documents के माध्यम से आप आसानी से आधार एड्रेस बदल सकते हैं |हमने Aadhar Card address Change करने के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट निचे दी हैं|

Articleअपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज ऐसे करें
(Aadhaar Card Address Change)
आवेदनऑनलाइन
डॉक्यूमेंटआईडी प्रूफ(राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल)
लाभार्थीभारतीय नागरिक
आधार अपडेट का माध्यमऑनलाइन /ऑफलाइन
शुल्क50 रू
आधिकारिक वेबसाइटuidai.gov.in
साल2022
UIDAI टोल फ्री नंबर1947
UIDAI ईमेल आईडी[email protected]
UIDAI मुख्यालय का पतामुख्यालय भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार
बंगला साहेब रोड काली मंदिर के पीछे, गोल मार्किट
गोल मार्किट नई दिल्ली – 110001

अब ऐसे बदले आधार कार्ड में अपना एड्रेस | Aadhar card address change Procedure

अगर दोस्तों आपको भी आपके आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदलना हैं तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Aadhar card address change Update online बड़ी आसानी से कर सकते हैं | जानिए कैसे करे अपना आधार पर एड्रेस चेंज-

1: Login

  • आपको पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही UIDAI की वेबसाइट पर जायेंगे आपके सामने होमपेज दिखाई देगा .
  • यहाँ आपको स्क्रीन के दाहिनी ओर Login पर क्लिक करना होगा |
  • Login पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
  • अब आपको आपने आधार कार्ड नंबर डालना होगा ओर निचे दिए captcha code भरना होगा |
  • जैसे ही आप captcha भर देते हैं,अब Send OTP पर क्लिक करे |( ध्यान रखे की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक हो , तभी आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा )
  • जैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा Enter OTP वाले बॉक्स में दाल दे |
  • अब Login बटन पर क्लिक करे |

2 : लॉगिन के बाद ( Aadhaar card address change )

  • दोस्तों , जैसे ही आप Login कर लेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • इस पेज पर आपको services का option दिखेगा |
  • अब services section से आपको आपने आधार में अपना पता (address ) को बदलने के लिए Update Aadhaar Online option को चुने |
aadhar card address change login
  • अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा |यहाँ आपको कुछ दिशा-निर्देश (guidance ) दिए होंगे इन्हे ध्यान से पढ़े |
  • निचे Proceed To Update Aadhaar option पर क्लिक करे | जैसे निचे बताया गया हैं –
mAadhaar Card
  • अब आपके सामने नया पेज आएगा,जहाँ आपको एक लिस्ट दिखाई देगी | आप अपने आधार मए इन सभी चीज़ो को अपडेट कर सकते है:
  • Language (भाषा)
  • Name (नाम)
  • Date Of Birth (जन्मतिथि )
  • Gender (लिंग)
  • Address (पता)
  • यहाँ आपको अपने address update ( पता अपडेट) के ऑप्शन को select करना होगा | ( अगर आपको अपना एड्रेस चेंज करना हो तो )
 address update
  • निचे दिए Proceed To Update Aadhaar बटन पर क्लिक करें।

3: नया पता दर्ज करें ( Enter New Address)

  • Proceed To Update Aadhaar के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा | यहाँ आपको आपके आधार कार्ड में current address details दिखाई देगा |
Aadhaar card new address details
  • स्क्रीन को स्क्रॉल करे और निचे आपको Details To Be Update option दिखाई देगा | ( जैसे निचे दिखाया गया है )
  • अब आपको यहाँ care of के निचे पिता /पति का नाम डालना होगा |
  • उसके बाद अपना house /building /apartment का नाम डाले | लैंडमार्क , पिनकोड डाले , राज्य , जिला भी |
  • अब अपने address ( पता) अपडेट के लिए आपको एक आईडी जैसे की – ,पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि| इन में से कोई भी एक जो आपके पास हो , वो अपलोड करे |
  • जैसे ही आप अपना आईडी अपलोड कर लेते हैं आपको next बटन पर क्लिक करना है।
address change details to be updated
aadhar address update
  • जैसे ही आप next button पर क्लिक करते है | तो इस पेज पर आपने आपका जो एड्रेस डाला होंगे वो दिखाई देगा | अगर आपको इसमें कुछ बदलाव (change /edit ) करना है ,तो edit option पर क्लिक करे |
  • अब edit होने के बाद , terms and condition पर क्लिक करे और next button पर क्लिक करे |

Final Step : Payment (पेमेंट करें)

  • Next button पर क्लिक करते ही आपके सामने payment page आएगा |
  • यहाँ आपको 50 रुपए का पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट के लिए आपको terms and condition पर क्लिक करके Make Payment पर क्लिक करे |
  • अभी आपका Payment method चुने – आप UPI , Debit, Credit का ऑप्शन जिससे भी आपको पेमेंट करना है चुने |
  • जिसे ही आप Payment कर लेते है | आपके सामने Payment Success का पेज आ जायेगा |
  • अब आप अपनी स्लिप Download Acknowledgement के बटन पर क्लिक करके , इस स्लिप को अपने पास रख ले |
  • यहाँ आपकी आधार कार्ड को अपडेट करने की request दर्ज हो चुकी है | अब आपका URN नंबर भी जेनेरेट हो कर आ जायेगा जिससे आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस कभी भी चेक कर सकते है |
  • अब 24 से 48 घंटों में या अधिकतम 15 दिनों में आपके आधार में अपडेशन कम्पलीट हो जायेगा।

आधार एड्रेस अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें | How To check Aadhar card address change Update Status

जब आप UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल या mAadhaar से ऑनलाइन अपना आधार कार्ड पता चेंज करते है| या फिर UIDAI से किसी भी Aadhar center से अपना Aadhar Card mai Address चेंज करवाते है , तो आपको Enrollment Number/उरन दिया जायेगा | और इसके साथ ही आपके address update date /time भी दिया जाता है | अगर आपको अपना Aadhaar Card Address Update Status Kaise Check Kare जानना है तो निचे पढ़े |

  • सबसे आपको UIDAI का ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा |
  • अब Update Aadhaar ऑप्शन में check update Aadhaar status पर क्लिक करे |
  • यहाँ आपके सामने एक नया पेज आएगा , जिसमे आप अपना enrollment नंबर / URN और address update date /time डाले |
  • इसके बाद captcha code enter करके submit पर क्लिक करे |
  • अब आपके आपके एड्रेस अपडेट किये हुए आधार कार्ड का स्टेटस ओपन होगा |
  • Aadhar card Address Update status आप इस तरह से चेक कर सकते है |

FAQ

आधार कार्ड मे Address Change करने में कितना समय लगता है ?

आधार कार्ड में Address बदलने के लिए 5 से 6 दिन का समय लग सकता है।

क्या मैं अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकता/सकती हूँ ?

जी हां , आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते है | लेकिन हम इससे खुद ऑनलाइन नहीं बदल सकते , इसके आपको आधार कार्ड केंद्र जाना होगा |

पता बदलने के लिए कौनसे documents की ज़रूरत पड़ती है ?

आधार कार्ड में घर का Address Change करने के लिए नए पते का बिजली बिल या पानी का बिल या फिर वहांका voter id card |

कितनी बार बदला जा सकता है आधार कार्ड में घर का Address ?

आधार कार्ड में हो सके तो कम से कम ही बार अपना एड्रेस चेंज करना ठीक रहेगा | क्यूंकि बार -बार पता चेंज करने से कार्ड लॉक किया जा सकता है |

आधार कार्ड में अपना Address online कैसे चेंज करें ?

आधार कार्ड में अपना Address online Change करने के लिए आपको UIDAI की website पर जाना होंगे | और वहां दिए गए steps को फॉलो करके आप ऑनलाइन पता बदल सकते है |

कैसे पता करे आधार कार्ड पर Address Update हुआ की नहीं कैसे पता करे ?

अपने आधार कार्ड में नया Address Update हुआ या नहीं, यह चेक करने के लिए आपको Uidai वेबसाइट पर जाना होगा । इसके बाद आप Update Aadhaar में चेक आधार अपडेट स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज में अपनी Enrollment Id/URN नंबर डाले । बाद में दिया हुआ captcha enter करके submit पर क्लिक करें। और अब आप यह पता कर सकते है कि आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हुआ या नहीं।

Leave a Comment