Aadhaar Card Status Check: देखें नये आधार कार्ड का स्टेटस चेक

Aadhaar card status check | check aadhar card status| आधार कार्ड डाउनलोड | चेक आधार अपडेट स्टेटस | आधार कार्ड चेक अप्प्स | आधार कार्ड कैसे चेक करें मोबाइल पर | आधार कार्ड अपडेट | How to check Aadhar Card Status online | आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर

Aadhaar card status check: क्या आपने भी आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है | या फिर अपने आधार कार्ड को Update किया है? और अभी आपको अपने आधार कार्ड का status देखना है |

तो निचे बताये गए इस तरीके से आप आसानी से घर बैठे अपने फ़ोन में online Aadhar card status check कर सकते है | जैसे की आपका आधार कार्ड बना है या नहीं , अपडेट हुआ है या नहीं और बहुत कुछ जानकारी जान सकता हैं |

Aadhaar card status Online Kaise देखे या फिर आधार कार्ड बना है कि नहीं कैसे चेक करें | क्यूंकि आज के समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण document है | यह एक तरह से आपका पहचान पत्र होने के साथ ही हर सरकारी कामो में इस्तेमाल किया जाता है |

इतना ही नहीं आपको अन्य दस्तावेज बनाने के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है | इसलिए आधार कार्ड सबके पास होना बहुत ज़रूरी है | यहाँ तक की अब बच्चो के लिए भी आधार कार्ड ज़रूरी हो गया है |

जिन्होंने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है और अब जानना है की उनका आधार कार्ड बना है या नहीं | उसके लिए उन्हें इस आर्टिकल को पुरे पढ़े | क्यूंकि इस लेख के माध्यम से आप सभी को Aadhar card Update status की पूरी जानकारी मिलेगी |

आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की अगर आपने नए Aadhaar Card के लिए आवेदन किया है |और आवेदन करके 90 दिनों से अधिक हो गए है | तो आप अपना Aadhaar Card स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है | चलिए जानते है आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे |


क्या है आधार कार्ड ?| What is Aadhaar Card?

आधार कार्ड भारत सरकार की ओर से भारत के हर एक नागरिक को उसकी विशेष पहचान दिलाने वाला एक मात्र कार्ड है| यह 12 संख्या का एक विशिष्ट अंकों का कार्ड होता है |

जिसे Unique Identification Authority of India (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के द्वारा भारत के हर नागरिक को दिया जाता है | यह कार्ड हमारे भारत देश की सबसे बड़ी biometric ID है | जो हर भारतीय की पहचान पत्र के रूप में देश के किसी भी क्षेत्र में उपयोग आती हैं |

आधार कार्ड पर दिया 12 अंको वाला नंबर किसी भी व्यक्ति को अन्य व्यक्तियों से पेहचाने में मदद करता है | इस कार्ड में निचे दिए गए details होते है :-

  • नाम
  •  जन्म की तारीख
  •  पिता या जीवनसाथी का नाम
  •  पता
  •  उंगलियों के निशान
  •  व्यक्ति का आईरिस स्कैन
  •  फोटो

यहाँ क्लिक करे : Aadhaar Card Address Change:आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करें घर बैठे


Aadhar Card Status Kaise Check Karen

आधार कार्ड हम सभी के जीवन में काम आने वाला सबसे महत्वपूर्ण document है | इसी कारण इससे “मेरा आधार, मेरी पहचान “ कहा जाता है | क्यूंकि आज कल किसी भी काम में आधार कार्ड का सबसे जयदा इस्तेमाल होते है | कोई भी काम करने से पहले पूछा जाता है की “ आपके पास आधार कार्ड है की नहीं “|

इसलिए हम सभी देश के नागरिको के पास Aadhar Card होना अनिवार्य है | ओर हर किसी के आधार पर नाम, पता ,मोबाइल नंबर , फोटो,पिता का नाम आदि ये सव चीज़े समय से अपडेट रहनी चाहिए |

आप जब भी अपना आधार कार्ड अपडेट करते हो या नए आहार के लिए आवेदन करते हो| तो आप ऑनलाइन अपने फ़ोन के माध्यम से जान सकते है की अभी तक आपने आपका आधार कार्ड अपडेट किया है की नहीं | आज हम आपको इस आर्टिकल में ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का तरीका बताएंगे।


Aadhar Card Status Check Online Overview

आर्टिकल / Article Aadhaar Card Status कैसे चेक करें ?
आधार कार्ड के लाभार्थी/ Beneficiariesदेश के सभी नागरिक
सम्बंधित मत्रालय/concerned ministriesइलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ,भारत सरकार
UIDAI का कार्यभारत के निवासियों को आधार नमक पहचान संख्या प्रदान करना
Aadhaar Card की शुरवात28 जनवरी 2009
UIDAI full formUnique Identification Authority of India 
(भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण)
वेबसाइटuidai.gov.in
UIDAI ईमेल आईडी[email protected]
आधार कार्ड स्टेटस पता करने हेतु नंबर1947
आधार कार्ड स्टेटस चेक प्रोसेस मेथड/
Mode of applying
ऑनलाइन /ऑफलाइन
साल/Year2022

आधार कार्ड के लाभ | Benefits of Aadhaar Card

  • यह आधार कार्ड संख्या भारत देश के हर नागरिक के लिए एक पहचान है |
  • इसकी मदद से आधार का सत्यापन ऑनलाइन विधि से करना आसान होता है।
  • आधार संख्या हर व्यक्ति के लिए उसकी एक unique ID होती है |
  • सरकारी ओर प्राइवेट डेटाबेस मे duplicate और नकली पहचान किया जा सकता है |
  • आधार कार्ड से आप किसी भी प्रकार के फॉर्म , नया सिम कार्ड लेना , नया मोबाइल कनेक्शन, सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते है |
  • यह कार्ड ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर पहचान देती है |
  • इस आधार कार्ड से हर व्यक्ति की पहचान कार्ड में मौजूद उनके डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक के आधार से की जाती है |
  • आधार कार्ड की ज़रूरत स्कूल एडमिशन ,गैस कनेक्शन , नया घर लेने और बहुत से कामो में मदद आता है |

आवेदन और अपडेट किया हुआ आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें | How to Check Aadhaar card status Online

UIDAI संस्था के नियमो के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड का स्टेटस इन 2 तरीको से ऑनलाइन अपने फ़ोन द्वारा चेक कर सकते है |

1 . आपका आधार कार्ड पहले से बना हुआ है और आप अपने आधार में अपना नाम,पता,जेंडर,जन्मतिथि, आदि ऑनलाइन अपने फ़ोन से अपडेट करते हो | तो उसके लिए आपको एसआरएन (SRN) नंबर मिलता है| इस नंबर के इस्तेमाल से आप खुद अपने फ़ोन से Online Aadhar Status check कर सकते है |

2 . जब भी आप अपने किसी नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड आवेदन करते है | या आधार अपडेट करवाते है,तो आपको आधार center /केंद्र से एक एनरोलमेंट पर्ची (Acknowledgement Slip) दी जाती है| इस Acknowledgement Slip मे एनरोलमेंट आईडी नंबर (Enrollment Id Number) और समय-तारीख दिए होते है| इसिलए इन नंबर से आप अपने फ़ोन से Online Aadhar Update Status check कर सकते है |


ऑनलाइन नये आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे | Check Aadhaar Card Status Online

आप Aadhar Card Status Online check कर सकते है | आप सरकारी संस्था UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट के माध्यम से तुरंत घर बैठे आधार ID ऑनलाइन देख सकते है | निचे दिए गए steps को फॉलो करे और जाने Aadhaar card status Kaise देखे |

1: सरकारी संस्था UIDAI पोर्टल पर जाना

  • सबसे पहले आपको UIDAI official website पर जाना होगा |
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते है आपको होमपेज के left side पर My Aadhar Tab पर क्लिक करना होगा |

2. Select ‘Check Aadhar Status’

  • My Aadhar Tab पर क्लिक करते ही,इसके निचे आपको Check Aadhar Status का ऑप्शन दिखाई देगा |उस पर क्लिक करे |
aadhaar card status online check

3: Enrollment Id या SRN दर्ज करना

  • अब आपके सामने official website खुलेगी |
  • यहाँ आपको check Enrolment and update status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
aadhaar card online check
  • अब आपके सामने नया पेज होगा जहाँ आपको अपनी 14 अंकों की एनरोलमेंट आईडी,SRN और URN को डालना होगा।
  • इसके बाद दिखाए गए कैप्चा कोड को भरें और SUBMIT पर क्लिक करे |
  • बाद में आप के स्क्रीन पर Aadhaar Card Status की जानकारी खुल जाएगी।
आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें - Aadhar Status
  • दोस्तों जैसे ही आप “Submit ” पर क्लिक करते है | आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर 3 steps में कुछ जानकारी होगी |
  • अगर वहां लिख के आए की ‘This Enrollment is under process, Please Check again after a few days’| तो अभी आपके आधार कार्ड को बनने या अपडेट करने में काम शुरू है |
  • और अगर ऐसा लिख कर आए की “Your Aadhaar has been generated ” | तो इसका मतलब आपका आधार कार्ड बन गया है या फिर आपने आधार कार्ड को अपडेट करवाया था वो हो चूका है | आप अपने आधार को eAadhar PDF डाउनलोड करके चेक कर ले |

SMS से आधार कार्ड का स्टेटस ऐसे चेक करें | How To Check Aadhaar Status Through SMS

  • आप अपने फ़ोन में SMS की सहायता से आपने आधार कार्ड की स्थिति जान सकते है |
  • SMS box में आपको यूआईडी स्टेटस (UIDAI STATUS) फिर 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर लिखकर 51969 नंबर पर पर भेज देना है।
  • यदि आपका आधार तैयार है तो इस स्थिति में आपको एक SMS मिलेगा | जिसमे आपको आपका आधार नंबर दिया होगा |
  • और अगर आपका आधार कार्ड तैयार यही हुआ | तो ऐसे स्थिति में आपको मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाता है जिसमें आधार कार्ड का मौजूदा स्टेटस आपको मिलेगा |

बिना एनरोलमेंट नंबर के आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ? | How To Check Aadhar Card Status Without Enrollment Number

दोस्तों, यदि आपका enrollment number खो गया है , तो आप उसे फिर से कैसे पता कर सकते है | इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा | और निचे दी गयी प्रक्रिया को follow करना होगा :

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट UIDAI की वेबसाइट पर जाएँ या आप resident.uidai.gov.in पर भी जा सकते हैं।
  • अब आपको इसके होम पेज पर Get Aadhaar वाले सेक्शन पर Retrieve lost or forgotten EID/UID के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा।
  • यहाँ पर अपना नाम ,मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी ,कैप्चा कोड को भरें और Send OTP बटन पर क्लिक करे|
aadhaar status online
  • अब आपको आपके registered मोबाइल नंबर पर OTP आएगा , उससे डाले |
  • इसके बाद “Verify ” पर क्लिक करे |

अब आपके registered मोबाइल नंबर और email ID पर enrollment number भेजा जायेगा | इसके बाद आप Aadhaar Card Status का पता कर सकते हैं।


Important Links 

सिटीजन चार्टर हिंदी पीडीएफ के लिए यहाँ क्लिक करें –Citizen_Charter-Hindi-Feb_22.pdf
UIDAI की official website –www.uidai.gov.in
इनरोलमेंट संख्या प्राप्त करने हेतु यहाँ क्लिक करें retrieve-eid-uid
आधार सत्यापन हेतु स्वीकार्य दस्तावेज सूची यहाँ से देखें –commdoc/valid_documents_list.pdf

FAQ

आधार कार्ड स्टेटस कैसे देखें ?

आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है | आप इस आर्टिकल में इसकी जानकारी विस्तार से पढ़ सकते है |

URN नंबर क्या होता है ?

URN 14 अंको का होता है और इससे Update Request Number कहा जाता है। ये URN नंबर आपको आपका Aadhar Update Status check करने के लिए मिलता है | URN संख्या की मदद से आप अपने आधार में किये गए अपडेट या सुधर को ऑनलाइन चेक कर सकते है |

ऑनलाइन आधार कार्ड का स्टेटस देखने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

इसके लिए आपके पास आधार संख्या ,URN नंबर होना चाहिए।

हम कितनी बार आधार कार्ड में अपने डेमोग्राफिक जानकारी को अपडेट कर सकते है ?

आप आपके आधार कार्ड में अपने नाम को 2 बार अपडेट कर सकते है | लेकिन लिंग और जन्मतिथि को आप सिर्फ 1 बार ही अपडेट कर सकते है |

क्या हम आधार अपडेट सेवा के द्वारा अपनी स्थानीय भाषा को अपडेट कर सकते है ?

जी हां , हम SSUP Portal और मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से अपनी लोकल भाषा को अपडेट कर सकते है | अभी फिलहाल के समय में 13 भाषा को सपोर्ट किया जा रहा है | जो है -हिंदी ,इंग्लिश ,असमिया ,बंगाली ,गुजरती ,पंजाबी ,कन्नड़ ,मलयालम ,मराठी तमिल ,तेलगू ,उर्दू,ओड़िया।

क्या हम अपने Aadhar Card Status check कर सकते है ?

जी हां, आप अपने नाम से Aadhar Card Status Online check कर सकते है | लेकिन आपको पहले अपने नाम से अपनी enrollment ID निकालनी पड़ेगी | और बाद में एनरोलमेंट ID से आप अपना Aadhar Card Status चेक कर सकते है |

Leave a Comment