E Aadhaar Card Download Online: इ आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

e Aadhar Card Download Online |e Aadhar download | Aadhar card download by Aadhaar number only | e Aadhaar download online | Aadhar card print | E Aadhar Card Download 2022 |ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड बिना OTP के | eAadhaar कैसे Download करें |

अब E Aadhaar Online Download करना आसान कर दिया गया है | भारत देश के जितने भी लोगो ने unique Identification authority of India (UIDAI ) के पास अपना आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है |

और अभी तक उनका आधार कार्ड उन्हें नहीं मिला या फिर आपका आधार कार्ड कही खो गया है | तो आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (unique Identification authority of India ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके बहुत आसानी से अपना Aadhar Card Download कर सकते है और Aadhar Card print भी कर सकते है |

UIDAI ने E Aadhar Card Download 2022 Process को पोर्टल पर जारी किया है | अगर आप E आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आसानी से UIDAI Official Website uidai.gov.in पर जाकर E Aadhar Card को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या आप भी UIDAI संस्था द्वारा डिजिटली हस्ताक्षरित और प्रमाणित की हुई E-Aadhar PDF Download करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े | अब आप घर बैठे आसानी से अपने स्मार्टफोन में ओरिजनल ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

आज के इस लेख मे हम बताएँगे E-Aadhaar Download Online कैसे करें | और आप कहां e – Aadhar का उपयोग कर सकते हैं | इन सभी सवाल के ज़वाब जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा |


क्या है ई -आधार कार्ड ? | What is E-Aadhaar Card ?

E Aadhaar- एक तरह से आधार की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है | इस ई-आधार कार्ड मे प्राधिकारी द्वारा डिजिटली रूप में हस्ताक्षर किये हुए रहते है | इसमें वो सब जानकारी होती है जो एक आधार कार्ड मे होती है | आप सभी E Aadhar को UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

ऐसे बहुत से लोग है, जिनका आधार कार्ड या तो गुम हो जाता है या फिर पुराना हो जाता है | या फिर चोरी हो गया हो जाता है | तब ऐसे स्थिति मे अपने आधार कार्ड को वापस पाने के लिए क्या करे ?? काफ़ी लोग पोस्ट से मंगवाते है , जिसे आने मे 1 -2 हफ्ते लग जाते है | अगर आपको अपना Aadhaar Card Online कैसे डाउनलोड करे यह जानना है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

अब जब कभी भी आपको ऑनलाइन आधार कार्ड दिखने की ज़रूरत पड़ेगी | तो आप e Aadhaar Card दिखा सकते हैं। Online Aadhar Card Download करके आप अपने मोबाइल मे save करके रख सकते है और ज़रूरत पढ़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते है |

अब आप आधार केंद्र (Aadhaar Center) या बैंक/पोस्ट ऑफिस मे जाके आधार के लिए enroll करा कर | Enrollment id , Virtual id या UIDAI से आधार नंबर का इस्तेमाल करके आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) और प्रिंट कर सकते है |


यहाँ क्लिक करें : Aadhaar Card Address Change:आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करें घर बैठे


आधार कार्ड डाउनलोड 2022 | Download Aadhaar Card

आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आधार की प्रक्रिया को पूरा होने मे 15 दिन का समय लगता है | Successfully verification के बाद आपका आवेदन UIDAI से स्वीकृत (Approved ) हो जाता है और इसका अपडेट आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाता है | इसके बाद आप Aadhar Card Download कर सकते है |

जो अपना E Aadhaar Card Download 2022 online करना चाहते है वो घर बैठे unique Identification authority of India के ऑनलाइन पोर्टल मे जाके कर सकते है | आप 3 तरीको से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |


Aadhar Card Download 2022 | ऑनलाइन आधार प्राप्त करें

आधार कार्ड होने से सरकार द्वारा शुरू गयी सभी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते है | यह एक तरह से हम सभी के पते और पहचान के प्रमाण का काम करता है |

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा लाया गया एक 12 अंक का विशिष्ट पहचान संख्या है। जब हम आधार केंद्र पर जाके अपना आधार एनरोलमेंट करते है | तो हमे आधार कार्ड उस पते पर भेज दिया जाता है |

या फिर इंटरनेट से भी E Aadhar Card 2022 Download कर सकते है | यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है | अगर आपको अपना E Aadhar Card Download करना है, तो आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए ताकि आप E Aadhaar कार्ड को डाउनलोड कर सके |


E Aadhaar Download

Aadhaar Card Download – भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओं का लाभ लने के लिए देश के हर नागरिक के पास आधार कार्ड का होना ज़रूरी है | आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है |

जिसके इस्तेमाल से हम सब अपनी पहचान सत्यापित कर सकते है | घर का पता और पहचान पत्र के लिए आधार एक बहुत ही ज़रूरी दस्तावेज़ है |

अब सभी नागरिक घर बैठे आधार से सभी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ ले सकते है | आधार कार्ड से भारत के सभी निवासियों को एक विशिष्ट पहचान उपलब्ध कराना है |

ई-आधार कार्ड आपके आधार कार्ड का एक electronic रूप है | जिसका इस्तेमाल आप कई सरकारी कामो के लिए उपयोग कर सकते है | आधार कार्ड की तरह ही इ – आधार कार्ड मे आपका बायोमेट्रिक डेटा, जनसांख्यिकीय विवरण, आधार संख्या, फोटोग्राफ, और सामान्य जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, और सेक्स जैसी सभी आवश्यक जानकारी होती है।


Click Here : Baal Aadhaar Card Online Registration:बाल आधार कार्ड


Aadhar Card Download Online 2022

दोस्तों अगर आपको E Aadhar Card कैसे Download करना है यह जानना है तो निचे दिए गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े | ई-आधार कार्ड डाउनलोड करना बड़ा ही आसान है आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है |

आप E Aadhar Card 4 तरीको से डाउनलोड कर सकते है | निचे हमने 4 ऑप्शन दिए है इनमे से आप कोई भी तरीके से अपना इ – आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

  1. Download E-Aadhaar card with Aadhaar number
  2. Aadhar card by enrolment number Download
  3. Download E-Aadhaar by Using Virtual ID
  4. Download e-Aadhaar from DigiLocker Account

तो चलिए जानते है इ -आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया | कैसे आप आसानी से अपने E Aadhar Card को डाउनलोड कर सकते है |


आधार नंबर से E-Aadhaar Card Download करें | Download E-Aadhaar Card Using Aadhar Number

अगर आपको E-Aadhaar card Download करना है तो निचे दिए गए जानकारी को पढ़े | निचे हमने बताया है की कैसे आप अपने आधार कार्ड नंबर से इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

  • यहाँ आपको “My Aadhaar” के सेक्शन मे “Download Aadhaar” लिंक पर क्लिक करे |
e aadhaar card download
  • अब आधार नंबर का इस्तेमाल से ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए “I Have” section मे Aadhaar Number ऑप्शन को select करें |
download e aadhaar card
  • 12-अंक वाले आधार संख्या को डाले । यदि आप मास्क किया हुआ आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको “I want a masked Aadhaar” इसके पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद captcha code डाले और बाद मे आपके register मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें|
  • अब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो otp प्राप्त हुआ है उसे अगले बॉक्स में दर्ज करें|
OTP
Aadhaar Quick survey
  • UIDAI द्वारा हारी किये गए survey को पूरा करे और अपने आधार की electronic copy (इलेक्ट्रॉनिक प्रतिलिपि)डाउनलोड करने के लिए “Verify And Download” पर क्लिक करें।
verify and download

Read More : Aadhaar Card Status Check: देखें नये आधार कार्ड का स्टेटस चेक


Download e-Aadhaar Card by Virtual ID (VID) | वर्चुअल आईडी के द्वारा E-Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे?

आपको UIDAI पोर्टल पर Aadhar virtual id के प्रयोग से आधार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा | Online virtual id के इस्तेमाल से आधार कार्ड मुफ्त मे डाउनलोड कर सकते है |

अगर आपको जानना है की आप आधार वर्चुअल आईडी (Aadhar VID ) से आपने आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है | तो निचे दे गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े |

  • सबसे पहले आपको UIDAI के पोर्टल पर जाना होगा |
  • अब “Download Aadhaar” लिंक पर क्लिक करें |
  • इसके बाद VID इस्तेमाल से इ-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए “I Have” section के तहत उपलब्ध ” Virtual ID (VID)” पर क्लिक करे |
e aadhaar card electronic copy
  • अब अपनी virtual Aadhaar VID नंबर डाले | और बाद मे captcha code डाले और फिर OTP generate करने के लिए “Send OTP” पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP आएगा | उस OTP को डाले और e-Aadhaar डाउनलोड बटन पर क्लिक करे और अपना e-Aadhaar डाउनलोड बटन पर क्लिक |

एनरोलमेंट नंबर के द्वारा E Aadhaar कैसे डाउनलोड करे?| Download E-Aadhar Card by Enrollment Number

यदि आप अपना आधार नंबर भूल गए हो या अभी तक मिला न हो | तब भी आप अपने आधार एनरोलमेंट नंबर से Updated Aadhar Card Download कर सकते है |

Aadhar enrollment Number आपको तब दिया जाता है जब आप आधार कार्ड बनवाने जाते है | तब आपको एक स्लिप दी जाती है जिसमे आपका एनरोलमेंट नंबर होता है | अगर आपको एनरोलमेंट नंबर इस्तेमाल करके इ-आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो, तो निचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़े |

  • नामांकन संख्या यानी की Enrollment Number के माध्यम से आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट जाना होगा |
  • अब Aadhar Enrollment Number का उपयोग करके Aadhar Card Download करने के लिए “I Have” section के तहत उपलब्ध “Enrolment ID (EID)” ऑप्शन को सिलेक्ट करें |
  • इसके बाद आप अपना आधार इनरोलमेंट नंबर डाले । और बाद मे captcha code डाले |
  • OTP जेनरेट करने के लिए “Send OTP” पर क्लिक करें|
  • अब आपके रजिस्टर नंबर पर जो OTP आएगा उसे अगले बॉक्स में दर्ज करें और इसके बाद Download Aadhar बटन पर क्लिक करके अपना Aadhaar Card Download करें |

E -Aadhaar Card Download from DigiLocker Account

DigiLocker ने UIDAI के साथ मिलकर Digilocker Account को आधार के साथ जोड़कर कार्डधारियों के लिए उपलब्ध कराया है। डिजीलॉकर डिजिटल रूप में दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों को जारी करना, साझा करने और verification के लिए एक क्लाउड-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है |

अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करते हैं | तो आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी दिया जाता है|

आप आधार कार्ड को हमेशा के लिए Digilocker Account मे save कर सकते है | जिससे कभी भी किसी समय आसानी से डाउनलोड कर सके |

अगर दोस्तों आपको आपके Digi locker से आपका ई आधार कार्ड डाउनलोड करना है | तो आपको पहले Digilocker Account बनाना होगा | उसके बाद आप अपने आकउंट मे login करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |


आधार स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया | Check E-Aadhaar Card Status

  • अब आपके सामने होमपेज खुल जायेगा |
  • होम पेज पर आपको My Aadhar के पर क्लिक करे ।
check Aadhaar status
  • इसके बाद आपको अपना आधार enrollment और साथ ही captcha code डाले |
  • अब Check status पर क्लिक करे |
  • जैसे आप चेक स्टेटस पर क्लिक करेंगे आपको आपका Aadhar Card status स्क्रीन पर दिखेगा |

Regional Office संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इसके बाद आपको “Contact and Support के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Reginal Offices के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
UIDAI Regional OFFICE
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आप रीजनल ऑफिस से संबंधित जानकारी देख सकेंगे।

M आधार ऐप डाउनलोड कैसे करे | Download M Aadhaar Card

  • सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने UIDAI का होमपेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर आपको My Aadhar के पर क्लिक करना होगा।
  • अब यदि आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको m-aadhaar for Android के लिंक पर क्लिक करना होगा | और आप यदि i-phone user है तो आपको M Aadhar App Link for IOS पर क्लिक करना होगा।

mAadhaar  app
  • इसके बाद आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • M-Aadhaar App आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

Aadhar /Bank Linking Status Check |आधार/बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक करने का तरीक़ा

  • आपको सबसे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने UIDAI होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको MY Aadhar पर क्लिक करना होगा।
check aadhaar bank linking status
  • इसके बाद आपको अपना Aadhar Number या फिर virtual ID डालना होगा |
  • अब आप Captcha Code डाले |
  • इसके बाद आपको Send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको OTP को OTP BOX में दर्ज करना होगा।
  • इस तरह आप आधार/बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आधार अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया | Book an Appointment for Aadhaar

  • अब आपके सामने UIDAI का होम पेज खुल जायेगा |
  • होम पेज पर आपको My Aadhaar पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको Book an Appointment पर क्लिक करना होगा।
E Aadhaar card book appointment
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • आपको अपने Location Select करना होगा।
  • अब आप Proceed To Book Appointment पर क्लिक करे |
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड डाले और Generate OTP पर क्लिक करे |
  • अब OTP को ओटीपी बॉक्स में डाले |
  • इसके बाद आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई केवाईसी | Aadhaar Paperless Offline e-KYC

  • आप सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • यहाँ आपके सामने UIDAI का होम पेज खुलेगा
  • होम पेज पर आपको My Aadhar पर क्लिक करना होगा।
Aadhaar paperless offline e-kyc
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Aadhar Number या Virtual IDदर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आपको Captcha कोड डालना होगा।
  • अब आप Send OTP पर क्लिक करे |
  • बाद आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में डालना होगा।
  • अब Submit पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आप Aadhar e-KYC कर सकेंगे।

Retrieve EID / Aadhaar number | खोई ईआईडी/ यूआईडी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको My Aadhar पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको खोया EID/UID प्राप्त करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Retrieve EID Aadhaar number
  • इसके बाद आपको अपना नाम, Mobile Number, Email Address, Captcha Code आदि पूछी गयी सभी जानकारी डालनी होगी ।
  • अब आप Send OTP पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको OTP दर्ज करना होगा।
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर संबंधित जानकारी दिखाई देगी|

आधार नंबर वेरीफाई | Process To Verify Aadhaar Number

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • यहाँ आपको My Aadhar पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप को “Verify an Aadhaar Number “के लिंक पर क्लिक करना होगा।
verify e aadhaar card
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Aadhar Number तथा Captcha Code डालना होगा।
  • इसके बाद आप Proceed To Verify पर क्लिक करे ।
  • इस प्रकार आप अपना आधार कार्ड वेरीफाई कर सकते है |

Order Aadhaar PVC Card | आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने की प्रक्रिया

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद My Aadhar पर क्लिक करे।
  • अब आपको Order Aadhaar PVC Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
check aadhaar PVC card order status
  • इसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करे |
  • अब Login Form में पूछी गई जानकारी डाले और login करे |
  • इसके बाद आपको Order PVC Card पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकेंगे।

Check Aadhaar PVC Card Order Status | आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस चेक

  • सर्वप्रथम UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर My Aadhar के विकल्प पर क्लिक करे |
PVC Card status
  • इसके बाद आपके साथ में एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना Aadhar Number तथा Security Code दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको प्राप्त हुए OTP को OTP Box में दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Check Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Aadhaar PVC Card Status आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

डेमोग्राफिक डाटा अपडेट एवं स्टेटस चेक | Demographic Data and Status Check

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको My Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Login पर क्लिक करना होगा।
update demographic data online
  • अब आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स डालकर लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Demographic Data के विकल्प पर क्लिक करे ।
  • अब आपको पूछी गई जानकारी डालनी होगी।
  • इसके बाद आपको Update के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप डेमोग्राफिक डाटा अपडेट कर सकते हैं |
  • अगर आपको डेमोग्राफिक डाटा का स्टेटस चेक करना है तो आपको Login करने के बाद चेक डेमोग्राफिक डाटा स्टेटस पर क्लिक करे।
  • अब आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • बाद मे आपको Check Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • डेमोग्राफिक डाटा स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Virtual ID Generator | वर्चुअल आईडी जेनरेट

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको My Aadhar पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Virtual ID Generator के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
virtual ID generator
  • इसके बाद एक नया पेज खोलकर आएगा | जिसमें आपको अपना Aadhar Number तथा Captcha Code डालना होगा।
  • अब आपको Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको प्राप्त हुआ OTP OTP Box में डाले |
  • अब Submit पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आप Virtual ID Generate कर सकेंगे।

E-Aadhaar Important Link

आधार इनरोलमेंट/अपडेट फॉर्मयहां क्लिक करें
लिस्ट ऑफ सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्सयहां क्लिक करें
चार्जेस फॉर वैरीयस यूआईडीएआई सर्विसेज एंड आधार केंद्रयहां क्लिक करें
वैलिडिटी ऑफ़ डाउनलोडेड आधार as प्रूफ आफ आईडेंटिटीयहां क्लिक करें
न्यू ई आधारयहां क्लिक करें
हैंडबुकयहां क्लिक करें

FAQ

मास्कड आधार क्या है?

मास्कड आधार आपको अपने डाउनलोड किए गए ई-आधार में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है।
आधार संख्या का अर्थ है आधार संख्या के पहले 8 अंकों को “xxxx-xxxx” जैसे कुछ वर्णों के साथ बदलना जबकि आधार संख्या के केवल अंतिम 4 अंक दिखाई दे रहे हैं।

ई-आधार क्या है?

ई-आधार आधार की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है जिस पर यूआईडीएआई के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं।

बॉयोमीट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग क्या हैं?

यह सुविधा निवासी के बॉयोमीट्रिक्स डेटा को लॉक करके बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण को सुरक्षित करना है। यह बॉयोमीट्रिक तब तक लॉक रहता है जब तक कि आधार धारक इसे अनलॉक (जो अस्थायी है) या लॉकिंग सिस्टम को अक्षम करें, नहीं चुनता।

ई-आधार कहा से डाउनलोड कर सकते हैं?

निवासी यूआईडीएआई की वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

हां! आधार Face Authentication के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है | Face Authentication के माध्यम से आधार डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल मे दी गई है|

क्या आधार कार्ड और ई-आधार को एक ही है?

हां, आधार कार्ड और ई-आधार समान रूप से एक ही हैं। आधार कार्ड UIDAI से डाक के माध्यम से आवेदकों को भेजा जाता है| और जबकि ई-आधार आवेदकों को इसे UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होता है।

Leave a Comment