गांव की बेटी योजना 2024 |Gao Ki Beti : ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फॉर्म

Gao Ki Beti Yojana Online Registration | MP Gaon Ki Beti Yojana Apply Online | गांव की बेटी योजना मध्य प्रदेश | MP Scholarship Portal Gaon Ki Beti | गांव की बेटी योजना online form | गाँव की बेटी छात्रवृत्ति योजना आवेदन ऑनलाइन | गांव की बेटी योजना form last date |  गांव की बेटी योजना पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड | Gao Ki Beti Scheme Online Registration

आज के इस लेख में हम बात करेंगे ” Gao Ki Beti yojana ” के बारे में | दोस्तों हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्र के कई कन्याए ऐसी हैं जो किसी कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती |

इन्ही सब कन्याओं को उच्च शिक्षा देने और प्रोत्साहित कारण के लिए सरकार ने कई प्रकार की योजनाएं बनाई हैं | आज हम बात करेंगे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना के बारे में जिसका नाम हैं ” गांव की बेटी योजना” |

इस योजना के द्वारा गाँव की बेटियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा लड़किया शिक्षित बन सकें | गांव की बेटी योजना से मध्य प्रदेश सरकार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को 12 वी के बाद उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी | इतना ही नहीं उन्हें उच्च शिक्षा के लिए 500 रुपये प्रति माह की सहायता नहीं दी जाएगी |

प्रत्येक गाँव से हर वर्ष 12 वीं कक्षा में प्रथमश्रेणी से उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 महीने तक छात्रवृत्ति दी जाएगी |

अगर आपको इस योजना के संबंधित जानकारी प्राप्त करनी हैं जैसे की – योजना का उद्देश्य , लाभ , आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि | तो दोस्तों Gaon Ki Beti Yojana का लाभ उठाने के इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।


Gaon Ki Beti Scholarship 2024

गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजना“, ग्रामीण भारत में प्रतिभाशाली युवा लड़कियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए सशक्त बनाने वाली एक पहल है,जो नए जोश के साथ आगे बढ़ रही है। यह योजना लड़कियों को उच्च शिक्षा तक पहुंचने में सहायता करता है। और साथ ही शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण समाज का विकास होगा।

इस योजना की शुरुवात मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 जून 2005 को हुयी थी। इस योजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश के गांवों में रहने वाली लड़कियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना था।

आज भी राज्य में ऐसे गांव हैं जहां लड़कियों को अपनी शिक्षा पूरी करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान मे रखते हुए, सरकार ऐसी सभी लड़कियों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है, जिससे वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

SSC CGL पास होने के बाद कौन सी नौकरियां मिलती हैं, कितनी मिलती हैं सैलरी, जानें पूरी जानकरी यहाँ से


गांव की बेटी योजना क्या है? ( Gaon Ki Beti Yojana 2024 )

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गाँव की बेटियों के लिए एक नयी योजना शुरू की गयी हैं – Gao Ki Beti Yojana | इस योजना के माध्यम से ग्रामीण को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी |

मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य हैं की गाँव की हर बेटी शिक्षित हो , पढ़ी- लिखी हो | जिससे न केवल मध्य प्रदेश ही नहीं पुरे देश की बेटियां शिक्षा प्राप्त करे|

यह छात्रवृत्ति [Scholarship] 500 प्रति माह की दर से प्रतिवर्ष 10 महीने के लिए दी जाएगी | ये योजना का लाभ गाँव की उन सभी लड़कियों को दिया जायेगा जिन्होंने 12 वी कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की हो |

इस योजना ला लाभ लेने के लिए छात्र को किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की ज़रूरत नहीं हैं | राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीकरण [ Registration in State Scholarship Portal ] करके इस योजना का लाभ उठाया जा सकता हैं | जिसके लिए छात्र को अपनी सामग्री आईडी [ Content ID ] दर्ज करना अनिवार्य है।


मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप Latest News Update

डिप्लोमा इंजीनियरिंग में सीधे कॉलेज में प्रवेश: पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल, आईटी, सी.एच.एम. वहीं आरएसी शाखा के सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए कॉलेज स्तर की काउंसलिंग का अंतिम चरण 11 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को सुबह 10 .30 बजे शुरू होगा।

गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना के लिए लड़कियां अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। Form 14 की कॉपी अक्टूबर तक कॉलेज निर्धारित कमेटी से सत्यापित करवा सकते है। इसके लिए प्रबंधन की ओर से हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है।


MP Gaon Ki Beti Yojana | मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना

मध्य प्रदेश द्वारा बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गांव की बेटी योजना स्कीम चलाई जा रही है | इस योजना के द्वारान ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है |

ये छात्रवृत्ति 500 रुपये प्रतिमाह की दर से हर साल 10 माह कर दी जाती है | ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां जिन्होंने भी 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है, वो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं | जिसके लिए उन्हें स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल [ State Scholarship Portal ] पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |

गांव की बेटी योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को मध्य प्रदेश का स्थानी निवासी होना अनिवार्य है | आवेदन कारण वाली छात्र ग्रामीण क्षेत्र से होनी चाहिए | और साथ ही 12वीं कक्षा में 60 फीसदी या उससे ज्यादा मार्क्स होने चाहिए |

गांव की बेटी योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा को मध्य प्रदेश का स्थानी निवासी होना अनिवार्य है| आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होनी चाहिए| साथ ही आवेदन करने वाली छात्रा के 12वीं कक्षा में 60 फीसदी या उससे ज्यादा मार्क्स होने चाहिए|


यह भी पढ़े: Free Silai Machine Yojana 2024: फ्री सिलाई मशीन योजना Online Apply


Gaon Ki Beti Yojana 2024

गाँव की बेटी योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना का लाभ गांव की हर उस लड़की को दिया जाता है जिसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हो।

योजना के द्वारा, सालाना 10 महीने की अवधि के लिए ₹500 की मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए छात्रों को किसी भी सरकारी कार्यालय का दौरा करने की आवश्यकता नहीं है; इसके बजाय, वे राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

इससे बच्चो का न केवल समय और धन बचाता है बल्कि सिस्टम में पारदर्शिता भी बढ़ाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को अनिवार्य रूप से अपनी समग्र आईडी पंजीकृत करानी होगी।


Gaon Ki Beti Yojana MP | गांव की बेटी योजना का उद्देश्य

गांव की बेटी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक बहुत ही उत्तम योजना हैं | इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के गांव में शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करना इस योजना का लक्ष्य हैं |

Gaon Ki Beti Yojana के माध्यम से जो भी लड़की 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करती हैं उन छात्राओं को ₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अब गांव की बेटियों को शिक्षा से जुड़े खर्च के लिए किसी पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी | क्यूंकि मढ़ता प्रदेश सरकार बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रही हैं |

इस योजना से न केवल शिक्षा में प्रगति होगी बल्कि गांव की बेटियों में सूधार आएगा | वो शिक्षित बनेगी और समाज में नाम करेगी | जिसे राज्य में भी प्रगति होगी और रोजगार के स्तर में बढ़ोतरी होगी |

क्यूंकि ऐसी बहुत साऱी गांव की बेटियां हैं जो पैसो की वजह से शिक्षा नहीं ले पाती | और ना ही अपने सपने पुरे कर पाती हैं | इसिलए सरकार ने यही बातों को ध्यान में रखते हुए ये योजना की शुरवात की हैं | सिर्फ गांव की बेटी ही इस योजना में शामिल हो सकती हैं |

Madhya Pradesh Scholarship Portal 2.0 में गांव की बेटियां जिनकी भी 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी हो गयी हैं | उन्हें आगे की उच्च शिक्षा में सहायता देने के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाएगी | इस योजना के जरिये बेटियां इन राशि का इस्तेमाल अपने पढ़ाई में लगा सकती हैं | जिससे उनके पढ़ाई में कोई मुश्किल न आये |


गाँव की बेटी छात्रवृत्ति योजना Overview

योजना का नामगांव की बेटी योजना
किसके द्वारा शुरू कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीगांव की बेटियां
उद्देश्यउच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना।
साल2024
छात्रवृत्ति की राशि ₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष
राज्यमध्य प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

गांव की बेटी योजना के लाभ

  • गांव की बेटी योजना का लाभ उन बेटियों को दिया जायेगा जो बेटी ग्रामीण क्षेत्र से निवास करती हैं |
  • यह उत्तम योजना की शुरवात मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की गयी हैं |
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित कारण के लक्ष्य से उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा छात्रवृत्ति ₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष दी जाएगी |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए गांव की बेटियों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
  • मध्य प्रदेश राज्य के गांव की हर बालिका जिसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है, उनको इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण [Registration ] करके इस योजना का लाभ ले सकती हैं |
  • Online प्रक्रिया से न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि पैसो की भी बचत होगी |
  • योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों को अपनी समग्र आईडी दर्ज करने अनिवार्य है।
  • अब इस योजना के माध्यम से बेट अपने माँ -बाप पर बोझ नहीं रहेगी | जिससे लड़कियों का जनगणना में विकास होगा |

MP Gaon Ki Betiya Yojana Eligibility Criteria | गांव की बेटी योजना की पात्रता

जो भी बेटियां इस योजना के लिए आवेदन करना छाती हैं , वो निचे दिए गए पात्रता को ध्यान से पढ़ ले | अगर आप इन सभी पात्रता के अंदर आते हैं , तब ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • जो भी बेटियां इस योजना के लिए आवेदन कर रही हैं , वो मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी हो |
  • साथ ही वो ग्रामीण क्षेत्र से होनी चाहिए |
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग और बीपीएल [ BPL ] परिवार की छात्रा इस योजना के लिए योग्य हैं।
  • इस योजना के लिए छात्रा को 12वीं कक्षा में 60% या फिर उससे ज्यादा अंक प्राप्त होने चाहिए |
  • आवेदक के पास जाती प्रमाण पत्र [ Caste Certificate ] होना ज़रूरी हैं |
  • केवल बलिकाएं ही योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं |

मध्यप्रदेश गाँव की बेटी योजना के लिए दस्तावेज | Gao Ki Beti Yojana के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी बेटियों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की हैं ताकि बेटियां शिक्षा के प्रति जागरूक हो | जिन्हे भी इस योजना के लिए आवदेन करना हैं वो निचे दिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज [ Important Documents ] पर नज़र डाले |

  • आधार कार्ड | Aadhar Card
  • निवास प्रमाण पत्र | Residence Certificate
  • आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
  • समग्र आईडी | Samgra ID
  • कास्ट सर्टिफिकेट | Cast Certificate
  • आयु का प्रमाण | Age proof
  • करंट कॉलेज कोड | Current College Code
  • ब्रांच कोड | Branch Code
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ | Passport Size Photograph
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट | 12th class mark sheet
  • मोबाइल नंबर | Mobile Number
  • ईमेल आईडी | Email ID

एमपी गाँव की बेटी छात्रवृत्ति योजना Guidance

सरकार द्वारा शुरू की गयी गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन करने वाली बालिका 12 वी कक्षा पास होनी चाहिए| जिसमे उससे 60 % या उससे अधिक अंक होने चाहिए |

  • बालिका शासकीय/ अशासकीय महाविद्यलय में स्त्रातक [ Graduate ] कक्षा में पढ़ने वाली होनी चाहिए |
  • MP गांव की सभी वर्ग की बालिकाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं |
  • इस योजना के लिए स्कालरशिप पाने के लिए , हर साल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा |
  • योजना के साथ बाकी अन्य योजना का भी लाभ ले सकते हैं |
  • स्कालरशिप की स्वकृति सम्वधित महाविद्यालय प्राचर्य द्वारा दी जाएगी |

गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
गांव की बेटी योजना website
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • यहाँ आपको स्टूडेंट लॉगिन [ Student Login ] के विकल्प पर क्लिक करें |
gao ki beti yojana login
  • अब आपको Register का विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जायेगा |
  • अब आपको फॉर्म मई पूछी गयी सारी जानकारी जैसे की नाम,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सब डालना होगा |
  • फॉर्म भरने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों [ Important Documents ] को अपलोड कर दें |
  • Submit पर क्लिक करें |
  • यहाँ अब आपको आपका Username , password और captcha code डालके लॉगिन पर करना होगा |
  • इसके बाद आपको गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म [ Application Form ] खुल जायेगा |
  • इस फॉर्म में पूछी गयी साऱी जानकारी भरें और Documents upload करके submit बटन पर क्लिक करें |
  • बस इसी तरह आप गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Gaon Ki Beti Yojana पोर्टल में लॉग इन करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश के state scholarship portal की वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज पर आपको Student Login पर क्लिक करें |
madhya pradesh state scholarship portal 2.0
  • अब आपके सामने login पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको username , password और captcha code डालना होगा |
  • इसके बाद login बटन पर क्लिक करें |
  • इस प्रकार आप गाओं की बेटी पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं |

Gaon Ki Beti Yojna Track Application Status

जिन लड़कियों ने गांव की बेटी योजना में आवेदन किया हैं , वह अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकती हैं | एमपी गांव की बेटी योजना 2024 की आवेदन स्थिति को ट्रैक करने की निचे दी गयी पूरी प्रक्रिया देखे : –

gao ki beti yojana application status
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको अपनी Application id , Academic year और captcha code डालना होगा |
  • अब आपको Show my Application पर क्लिक करना होगा |
  • बस दोस्तों, इसी प्रकार से आप लॉगिन कर पाओगे |

गांव की बेटी योजना स्कालरशिप ID और Password फिर से कैसे प्राप्त करें?

  • अगर आप गाँव की बेटी फॉर्म का Login ID और पासवर्ड भूल गए हो और उससे वापस प्राप्त करना चाहते हो तो इस लिंक पर क्लिक करें |
गांव की बेटी योजना recover password
  • अब पेज खुलने के बाद “Select Your Category ” पर क्लिक करें ।
  • फिर Enter Your First Name में अपना नाम डाले ।
  • उसके बाद Enter Your Date of Birth में अपनी जन्म तिथि डाले।
  • उसके बाद reset password पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आपका नया Login ID और Password आ जायेगा।
  • बस इसी तरीके से आप आपका new login और Password फिर से प्राप्त कर सकते हैं |

Gaon Ki Beti Yojna Application Form 2024 कैसे भरें?

  • सबसे पहले आपको MP Scholarship Portal में जाना होगा।
student corner
  • अभी आपको यहां “Register Yourself” पर क्लिक करना होगा, जैसा ऊपर दिए गये चित्र में बताया गया है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको Mp Scholarship Kyc करना होगा।
  • E-KYC के लिए आपको आपका आधार नंबर देना है।
  • आधार मे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद पंजीयन करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर आपको अपना नाम, पिता का नाम, DOB, कैटगिरी, समग्र आई आदि अन्य जानकारियाँ भरनी हैं और फिर “Check for Validation” पर क्लिक करें
  • आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर Gaon Ki Beti Scholarship लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड आ जायेगा।
  • Scholarship Portal MP पर लॉगिन करें और गांव की बेटी योजना फॉर्म भरें ।

Important Links

EventLinks
Apply OnlineRegistration | Login
Gaon Ki Beti Yojana Application StatusClick Here
NotificationClick Here
Gaon Ki Beti Yojana Official PortalOfficial Website

FAQ

गाँव की बेटी योजना का क्या उद्देश्य हैं ?

Gaon Ki Beti Yojana का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाशाली बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

गांव की बेटी योजना फॉर्म में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?


आधार कार्ड | Aadhar Card
निवास प्रमाण पत्र | Residence Certificate
आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
आयु का प्रमाण | Age proof
कास्ट सर्टिफिकेट | Cast Certificate
समग्र आईडी | Samgra ID
करंट कॉलेज कोड | Current College Code
ब्रांच कोड | Branch Code
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ | Passport Size Photograph
12वीं कक्षा की मार्कशीट | 12th class mark sheet
मोबाइल नंबर | Mobile Number
ईमेल आईडी | Email ID

गांव की बेटी योजना से कितनी छात्रवृत्ति मिलती हैं ?

छात्र ने कक्षा 12 की परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए ho।
इस Goan Ki Beti Yojana 2024 का लाभ उठाने के लिए, लाभार्थी के पास गाँव की लड़की का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और बीपीएल परिवारों की लड़कियां इस योजना के लिए पात्र हैं

Gao ki beti योजना के लिए कौन-कौन सी छात्राएं आवेदन कर सकती हैं?

गांव की बेटी योजना के लिए केवल जो बेटियां 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुयी हैं। वे सभी छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं।

गांव की बेटी योजना फॉर्म कैसे भरें?

Gao Ki Beti Yojana का फॉर्म भरने के लिए सरकार की वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद student corner के सेक्शन में student login के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर यूजरनेम पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर login बटन को सेलेक्ट करना है फिर आवेदन करें के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर फॉर्म खुल जायेगा

क्या किसी भी जाति या धर्म के आवेदक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, “गाँव की बेटी योजना” किसी भी जाति, धर्म या सामाजिक वर्ग के आवेदकों के लिए खुली है।

क्या कोई उम्मीदवार जो पहले से ही किसी अन्य सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ उठा चुका है, इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है?

नहीं, जो उम्मीदवार पहले से ही किसी अन्य सरकारी छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, वे “गाँव की बेटी योजना” के लिए आवेदन नहीं कर सकतें |

Leave a Comment