Khel Nursery Yojana 2024: हरियाणा खेल नर्सरी योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन

Haryana Khel Nursery Yojana Apply Online | हरियाणा खेल नर्सरी योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड व रजिस्ट्रेशन करे | खेल नर्सरी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Haryana Khel Nursery Yojana Application Form Download | Khel Nursery Yojana Online Registration | खेल नर्सरी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | हरियाणा खेल नर्सरी योजना पात्रता

हमारे भारत देश मे आज के दौर मे देश के युवा खेल की तरफ काफ़ी ज्यादा आकर्षित हो रहे है | और साथ मे युवाओं मे खेल के प्रति जागरूकता देखने मिल रही है | खेल की इस प्रतिभा को ओर अधिक प्रोत्साहित और निखारने के लिए भारत सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरवात की है | ऐसे ही एक योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम है ” हरियाणा खेल नर्सरी योजना “|

खेल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार हमेशा बहुत प्रयास करती आ रही है | जिसके द्वारा सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं को प्रोत्साहित कर रही है | हरियाणा खेल नर्सरी योजना के द्वारा राज्य के शिक्षा स्थानों एवं खेल संस्थाओं मे खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी। इस योजना के माध्यम से नागरिको को प्रशिक्षण से लेकर छात्रवृत्ति तक प्रदान की जाएगी | Haryana Khel nursery Yojana के माध्यम से राज्य में खेल नर्सरी की शुरवात की जाएगी |

अगर आप भी हरियाणा राज्य से है और आपको भी किसी खेल मे रूचि हो तो ये आर्टिकल आपके लिए है | इस आर्टिकल से आपको सभी महत्वपूर्ण जानकरी मिलेगी | निचे हमने Haryana Khel Nursery Yojana से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान की है | जैसे की हरियाणा खेल नर्सरी योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो इस लेख को पूरा पढ़े | क्यूंकि इस लेख मे वो सभी जानकरी है जो आप सभी के काम आएगी |


Baal Aadhaar Card Online Registration:बाल आधार कार्ड


Haryana Khel Nursery Yojana 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा Haryana Khel Nursery Yojana की शुरुआत की गयी है | इस योजना की सहायता से सभी युवाओं और छात्रों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और खेल के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरवात की है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों और खेल संस्थानों मे पहले से उपलब्ध खेलो के बुनियादी ढाँचे का इस्तेमाल करके एक बेहतर खेल नर्सरी बनाना है |

इन सभी के द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और युवाओं को ओलंपिक, एशिया एवं कॉमनवेल्थ खेल में शामिल खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इन सभी के निर्धारिक कोच भी दिए जायेगे जिससे उनकी तैयारी जमीनी स्तर से ही शुरू हो सके। ये प्रशिक्षण प्रोफेशनल (Training professional) तरीके से प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारिक 20 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। योजना द्वारा खेल नर्सरी स्थापित करने के लिए सभी शिक्षण एवं खेल संस्थानों को सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना द्वारा जो भी संस्थान में खेल नर्सरी खोलने में रुचि रखने वाले सभी संस्थानों को संबंधित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर ऑफिसर के पास अपना आवेदन जमा करना होगा।


हरियाणा खेल नर्सरी योजना क्या है?

हरियाणा खेल नर्सरी योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू गयी योजना है | इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के बहुत सारे खिलाड़ी वभिन्न खेलो मे हिस्सा ले सकते है | और मैडल जीतकर भारत देश का नाम रोशन कर सकते है | मुख्यमंत्री से ख़ास ये योजना हरियाणा राज्य के उन सभी खिलाड़ियों जिन्हे खेल मे रूचि है | और अपना भविष्य इस मे देखते है , वो सभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है |


Overview of Haryana Khel Nursery Yojana

योजना का  नामहरियाणा खेल नर्सरी योजना
किसके द्वारा आरम्भ मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थी राज्य के विद्यार्थी एवं युवा नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यराज्य के विद्यार्थियों एवं युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाना एवं संस्थानों में खेल के बुनियादी ढाँचे को बेहतर बनाना
लाभ  खेल नर्सरी के माध्यम से प्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति की सुविधा 
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://haryanasports.gov.in

हरियाणा खेल नर्सरी योजना का उद्देश्य | Haryana Khel Nursery Yojana Objective

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी Haryana Khel Nursery का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के विद्यार्धियों एवं युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ाना है | और साथ ही उन सभी को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है | इस योजना के द्वारा सरकारी वं निजी शिक्षा संस्थानों में उपलब्ध ढाँचे एवं सुविधाओं को ओर बेहतर बना कर जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जायेगा।

राज्य सरकार इस योजना के द्वारा हरियाणा के प्रत्येक शिक्षा संस्थानों में खेल नर्सरी की स्थापना कर रही है | जिसके माध्यम से ओलंपिक, कॉमन वेल्थ एवं एशियाई खेलों में शामिल खेलों की तैयारी के लिए प्रोफेशनल कोच प्रदान किये जायेगे | ओर इसके साथ ही जो भी इस खेल नर्सरियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी प्रदान की जाएगी | और साथ ही प्रशिक्षकों को मानदेय राशि भी प्रदान की जाएगी।


Pension KYC कैसे करें – ज़रूरी है पेंशन केवाईसी करना कैसे करे वृद्धावस्था पेंशन


Haryana Khel Nursery Yojana List, Status News Update

हरियाणा सरकार स्कूलों द्वारा खेल नर्सरी चलाने के लिए खेल नर्सरी योजना 2024-2025 चला रही है। हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022-23 आवेदन पत्र पीडीएफ haryanasports.gov.in से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल नर्सरी स्थापित करने के लिए सरकारी, निजी शिक्षण संस्थानों और निजी खेल संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं

Haryana Khel Nursery Yojana 2024 के तहत राज्य के इच्छुक संस्थानों को अपना आवेदन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के पास जमा करना होगा। इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 है।


Terms and Conditions of Haryana Sports Nursery Scheme | हरियाणा खेल नर्सरी योजना की नियम व शर्तें

  • हरियाणा स्पोर्ट्स नर्सरी योजना के तहत हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को भी शामिल किया गया है।
  • प्रत्येक स्कूल में दो से अधिक नर्सरी गेम्स आवंटित नहीं किए जाएंगे।
  • स्कूल में खेल का मैदान/कोर्ट/और अन्य खेल सुविधाएं होनी चाहिए।
  • स्कूलों को जिला खेल एवं युवा मामले अधिकारी की देखरेख में 8 से 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों के लिए खेल और शारीरिक दक्षता परीक्षण / खेल परीक्षा आयोजित करनी होगी।
  • ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, राष्ट्रीय खेलों आदि के पूरे टूर्नामेंट में खेले जाने वाले खेल विषयों में खेल नर्सरी खोली जा सकती है।
  • खेल विभाग द्वारा किसी भी उल्लंघन के मामले में छात्रवृत्ति वापस ली जा सकती है।
  • DSYAO द्वारा नर्सरी का नियमित रूप से निरीक्षण और निगरानी की जाएगी।
  • DSYAO द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि नर्सरी नियम एवं शर्तों के अनुसार चलाई जा रही है और योजना के अनुसार धनराशि खर्च की जा रही है।
  • खिलाड़ियों को खुद को ड्रग्स और असामाजिक गतिविधियों से दूर रखना होगा।
  • छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए छात्रों को महीने में कम से कम 22 दिनों के लिए खेल नर्सरी में कोचिंग स्तर पर उपस्थित होना पड़ता है।
  • सभी प्रशिक्षुओं को खेल किट प्रदान की जाएंगी।
  • स्कूल द्वारा खिलाड़ियों और कोचों की नियमित उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
  • 25 छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • इसके अलावा 25 छात्रों का चयन कर प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।
  • यदि कोई छात्र किसी कारणवश नर्सरी छोड़ता है तो रिक्ति को प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा।
  • यदि किसी भी समय छात्रों की संख्या 20 से कम हो जाती है तो नर्सरी को बंद कर दिया जाएगा।

Benefits and Features of Haryana Khel Nursery Yojana

  • Khel Nursery Yojana 2024 को हरियाणा राज्य के खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह द्वारा शुरू किया गया है |
  • योजना के तहत सरकारी-निजी शिक्षण संस्थानों और निजी खेल संस्थानों में खेल नर्सरी शुरू की जाएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा में और निखार आएगा |
  • Khel Nursery Yojana के तहत ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल खेलों के लिए खेल नर्सरी खोली जाएगी।
  • Haryana Sports Nursery Yojana का उद्देश्य संस्थानों में खेल के बुनियादी ढांचे / सुविधाओं का उपयोग करके जमीनी स्तर पर खेलों को लोकप्रिय बनाना है।
  • स्पोर्ट्स नर्सरी ने उन खिलाड़ियों का चयन किया जिनकी उम्र 8 से 14 साल के बीच है। उन्हें 1500 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • 15 से 19 साल के खिलाड़ी जो इस खेल नर्सरी में चुने जाएंगे, उन्हें हर महीने ₹2000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत कोच का चयन एवं व्यय की प्रतिपूर्ति | Coach Selection in Haryana Sports Nurseries Scheme

  • इस योजना के अनर्तगत कोच का चयन स्कूल द्वारा किया जाएगा।
  • Selected Coach की योग्यता की जांच स्कूल द्वारा संबंधित DSYAO से की जाएगी।
  • DSYAO की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करने की होगी कि नियम और शर्तों के अनुसार पात्रता के अनुसार स्कूल द्वारा केवल योग्य प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
  • खेल उपकरण और उपभोग्य सामग्रियों (expenditure on sports equipment and consumables ) पर खर्च के लिए स्कूल को प्रति वर्ष ₹ 100000 प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • उपायुक्त या उनके प्रतिनिधि द्वारा खरीद की निगरानी की जाएगी।
  • स्कूल द्वारा अनुमोदित खेलों में खेल उपकरण/उपभोग्य सामग्रियों पर होने वाले खर्च का भुगतान DSYAO द्वारा स्कूल के बैंक खाते में किया जाएगा।
  • यह भुगतान physical verification and verification of vouchers के बाद किया जाएगा।
  • वाउचरों के भौतिक सत्यापन एवं जांच के बाद इस संबंध में स्कूल द्वारा एक आवेदन जमा करना होगा, जिसके बाद भुगतान किया जाएगा।

Haryana Khel Nursery Yojana के माध्यम से कोच को प्रदान किया जाने वाला मानदेय

हरियाणा खेल नर्सरी योजना मे कोच को मानदेय प्रदान किया जाएगा। amount of honorarium (मानदेय की राशि ) कोच के खाते मे दाल दिए जायेंगे | निचे बताये गए तरके से मानदेय की राशि कुछ इस प्रकार प्रदान की जाएगी।

  • जो कोच जिन्होंने कोचिंग Diploma NIS Patiala या फिर वा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कोचिंग डिप्लोमा किया है- Rs २५०००
  • वह कोच जिन्होंने M.P.Ed या D.P.Ed या M.A. (शारीरिक शिक्षा) या कोचिंग में NIS सर्टिफिकेट कोर्स किया है उन्हें प्रति माह 20000। इस मामले में, व्यक्ति को संबंधित खेल में राष्ट्रीय खिलाड़ी भी होना चाहिए।

Scholarship/Diet Money provided under Khel Nursery Scheme | Haryana Khel Nursery Yojana के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप/डाइट मनी

सभी प्रशिक्षुओं को हर महीने हरियाणा सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति राशि DSYAO द्वारा हर महीने उनके बैंक में transfer की जाएगी। छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्र को अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और उपस्थिति रजिस्टर की सत्यापित प्रति जमा करनी होगी। निचे बताये गए तारीके से छात्रवृत्ति इस प्रकार प्रदान की जाएगी: –

  • 8 से 14 साल के छात्रों के लिए – 1500 रुपये प्रति माह
  • 15 से 19 साल के छात्रों के लिए – 2000 रुपये प्रति माह

Document Required for Haryana Khel Nursery Yojana | महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

Haryana Khel Nursery Yojana Eligibility Criteria

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।

Eligibility of Institutes under Sports Nursery Scheme 2024

निचे हमने खेल नर्सरी योजना 2024 के तहत संस्थानों की पात्रता की जानकारी प्रदान की है :

  • योजना के तहत सरकारी और निजी स्कूल खेल नर्सरी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • एक विद्यालय में 2 से अधिक खेल नर्सरी नहीं खोली जा सकती है।
  • स्पोर्ट्स नर्सरी के लिए आवेदन करने वाले स्कूल में खेल का मैदान, हॉल और खेल के लिए अन्य सुविधाएं होनी चाहिए।
  • खेल नर्सरी में चयन के लिए स्कूल को जिला खेल अधिकारी की देखरेख में खेलकूद एवं शारीरिक परीक्षा देनी होगी।
  • इस परीक्षा के माध्यम से 25 छात्रों का चयन किया जाएगा, और 25 छात्रों को अगली प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।
  • खिलाडिय़ों को स्कूल की ओर से स्पोर्ट्स किट मुहैया कराई जाएगी।
  • स्कॉलरशिप के लिए खेल नर्सरी में चयनित खिलाड़ियों को महीने में कम से कम 22 दिन स्पोर्ट्स कोचिंग लेना अनिवार्य है।
  • खिलाड़ियों को अनुशासन का पालन करना होगा।

Procedure to Apply Online Haryana Khel Nursery Yojana Application Form

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • होमपेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म के सेक्शन के तहत स्पोर्ट्स नर्सरी के लिए Application Form For Sports Nursery के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Haryana khel nursery yojana
  • एक पीडीएफ फाइल में एप्लिकेशन फॉर्म पेज स्क्रीन पर दिखयी देगा।
  • अब पूछी गयी जानकारी डाले ( जैसे नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, जन्म तिथि, लिंग, पैन, पता, ईमेल पता, बैंक खाता विवरण और अन्य जानकारी का उल्लेख करें) और दस्तावेज उसके साथ जोड़े |
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म संबंधित जिला सहायता एवं युवा मामलों के अधिकारी के पास जमा करना होगा।

इस तरह आप हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।


Haryana Khel Nursery Yojana आवेदन पत्र डाउनलोड

  • सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
Khel nursery yojana
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • होम पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म के सेक्शन के अंतर्गत एप्लीकेशन फॉर्म फॉर स्पोर्ट्स नर्सरी के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलेगी |
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रकार आप हरियाणा खेल नर्सरी योजना आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Khel Nursery Sports Yojana Important Links

EventLinks
Apply OnlineRegistration
AdvertisementClick Here
Notification PageClick Here
Haryana Khel Nursery Yojana Official PortalOfficial Website

Helpline Number & Contact Address

  • Director,
    Sports & Youth Affairs Department,
    Khel Bhawan, Tau Devi Lal Sports Complex, Sector 3, Panchkula-134109
  • e-mail id : [email protected]
    Contact No. : 0172- 2583082, 2992868
  • Khelo India Youth Games Haryana 2021
    Tau Devi Lal Sports Complex, Sector-3, Panchkula-134109
    e-mail id : kiyg2021-sportshry.gov.in
    Contact No. : 0172- 2583082, 2992868

FAQ

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत कितने खेल नर्सरी खोले जाएंगे ?

कुल 600 से अधिक खेल नर्सरी शुरू किये जाएंगे।

Haryana Khel Nursery Yojana के आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे ?

स्थायी निवास प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर , आय प्रमाण पत्र , ईमेल आईडी ,बैंक खाते का विवरण और पासपोर्ट साइज फोटो।

कैसे आवेदन करे Haryana Khel Nursery Yojana के लिए ?

इसके लिए आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा। फिर सभी जानकारी को भर के और आवश्यक दस्तावेज साथ में जोड़ दे | फिर इसे संबंधित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर्स ऑफिसर के कार्यालय में जमा कर दें।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना क्या है?

हरियाणा खेल नर्सरी योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू गयी योजना है | इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के बहुत सारे खिलाड़ी वभिन्न खेलो मे हिस्सा ले सकते है | और मैडल जीतकर भारत देश का नाम रोशन कर सकते है | मुख्यमंत्री से ख़ास ये योजना हरियाणा राज्य के उन सभी खिलाड़ियों जिन्हे खेल मे रूचि है | और अपना भविष्य इस मे देखते है , वो सभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment