Khud Kamao Ghar Chalao Yojana 2024:खुद कमाओ घर चलाओ Sonu Sood

खुद कमाओ घर चलाओ योजना ऑनलाइन आवेदन | Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana | Khud Kamao Ghar Chalao Apply Online | खुद कमाओ घर चलाओ योजना 2024| | Sonu Sood, Free E Rickshaw Scheme Registration and Apply Online | KHud Kamao Ghar Chalao Scheme

कोरोना महामारी के प्रकोप के द्वारान लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा के रूप में सामने आये बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अब फिरसे एक बड़ा काम करने के तैयारी में हैं | अब सोनू सूद बेरोजगारों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे | उन्होंने कोरोना वायरस के द्वारान लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगो को आत्मनिर्भर बनाने का प्लान बनाया हैं |

Sonu Sood ने coronavirus के दौरान से ही गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना नहीं छोड़ा | और अभी भी गरीब लोगो की मदद कर रहे हैं | अब फिर से एक बार फिर से अभिनेता सोनू सूद ने covid-19 के समय नौकरी गवा चुके लोगो की मदद के लिए एक बार फिर कदम उठया हैं | अभिनेता सोनू ने कहा की जो लोग लॉक डाउन के चलते अपनी नौकरी या कारोबार गवा चुके हैं | उनकी मदद के लिए फ्री इ-रिक्शा [ Free E – Rickshaw ] दी जाएगी और इस योजना का नाम रखा हैं “खुद कमाओ घर चलाओ योजना“|

सोनू सूद ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल का नाम ‘खुद कमाओ घर चलाओ‘ रखा गया है। सोनू सूद का यह प्रोजेक्ट ऐसे समय में रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Free Rickshaw Khud Kamao Ghar Chalao Yojana से जुडी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े | इस आर्टिकल में हमने खुद कमाओ घर चलाओ स्कीम की साऱी जानकारी दी हैं | आप किश तरह से Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं |


खुद कमाओ घर चलाओ योजना क्या हैं ? [ Sonu Sood Yojana ]

Sonu Sood Khud Kamaao Ghar Chalao Yojana दरहसल आर्थिक रूप से गरीब लोगो के लिए शुरू की हैं | अभिनेता सोनू सूद द्वारा उन लोगो निःशुल्क ई-रिक्शा ( Free Rickshaw ) दें रहे हैं | जिन्होंने कडाउन में अपनी नौकरी खो दें हैं | Khud Kamaao Ghar Chalao Yojana का लाभ वही नागरिक ले सकते हैं जिन्होंने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा हैं |

जो भी सोनू सूद द्वारा शुरू किये योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं , वो इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पूरा पढ़े | इस आर्टिकल से Khud Kamaao Ghar Chalao Yojana से जुडी जानकारी जैसे – खुद कमाओ घर चलाओ योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | खुस कमाओ घर चलाओ योजना से नागरिको को क्या लाभ मिलेगा | इस योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की ज़रूरत होगी | इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से आप खुद कमाओ घर चलाओ योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं | रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए निचे दिए आर्टिकल में दिए लिंक को क्लिक करें |


यहाँ क्लिक करे: हर घर नल योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन Har Ghar Nal Yojana


सोनू सूद की खुद कमाओ घर चलाओ योजना Latest News Update

हाल ही में सोनू सूद [ Sonu Sood ] ने social Media पर इस बात का खुलासा किया हैं – की वह ऐसे लोगो को इ-ेक्षाव देंगे जिन्होंने कोरोना लॉकडाउन [ Corona Lockdown ] के कारण अपनी नौकरी गवा दी और बेरोजगार हो गए | ये जानकारी देते हुए सोनू सूद ने एक पोस्ट शेयर की हैं |

सोनू सूद ने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि आपूर्ति देने की तुलना में नौकरी के अवसर प्रदान करना अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि यह पहल उन्हें फिर से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।’

उन्होंने यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,  ‘कल के अच्छे भविष्य के लिए आज एक छोटा सा कदम. ऐसे लोगों को ई रिक्शा उपलब्ध कराना, जो इसके जरिए अपना छोटा बिजनेस शुरू कर सकें | लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा सा सहयोग ‘|

आप सभी की बता दें की कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश में लम्बे वक़्त के लॉकडाउन के बीच अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने देश की ज़रूरतमंत लोगो की मदद करके देश की आम जनता का दिल जीत लिया | बस तबसे सोनू सूद का यह मदद करने का सिलसिला अभी ख़त्म नहीं हुआ हैं |


Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana Overview

योजना का नामसोनू सूद खुद कमाओ घर चलाओ योजना
योजना की शुरवातअभिनेता सोनू सूद के द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीकोरोना संक्रमण के समय में नौकरी गवा चुके लोग
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
योजना द्वारा मिलने वाली सहायताफ्री में इ- रिक्शा ( E-Rickshaw) दिया जायेगा
हेल्पलाइन[email protected]

Sonu Sood ‘खुद कमाओ घर चलाओ’- अब जॉब खोने वाले लोगों को ई रिक्शा देंगे सोनू सूद

Sonu Sood E Rickshaw Scheme: कोरोना काल में ज़रूरतमंदो की मदद करने वाले सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए | इस बार सोनू सूद एक नयी योजना के तहत जिन लोगो की नौकरी चली गयी हैं | उन लोगो के लिए सोनू सूद ने इ-रिक्शा देने का निर्णय लिया हैं |

एएनआई [ANI] के रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद ने कहा की उन्हें जो प्यार मिला हैं , उसने उन्हें मदद करते रहने के लिए प्रेरित किया हैं | 47 वर्षीय के सोनू सूद ने कहा, ‘मुझे पिछले कुछ महीनों में लोगों से बहुत प्यार मिला है, जिसने मुझे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।’

बता दें कि इस साल की शुरुआत में, अभिनेता ने महामारी के कारण आर्थिक झटके में नौकरी गंवाने वालों के लिए 50,000 से ज्यादा नौकरी के अवसर पैदा करने वाले प्रवासी रोज़गार ऐप को लॉन्च किया था

इस साल की शुरआत में , अभिनेता ने महामारी के कारण आर्थिक स्तिथि में नौकरी गंवाने वालों के लिए 50,000 से ज्यादा नौकरी के अवसर पैदा करने वाले प्रवासी रोजगार ऐप को लॉन्च किया था।

बता दें कि इससे पहले सोनू ने प्रवासी रोजगार एप भी लॉन्च किया था। इस एप के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 से अधिक नौकरी के अवसर प्रदान किए गए हैं। इस ऐप से 500 से ज्यादा कंपनियां जुड़ी हुई हैं जो कि कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, कपड़े पोषाक, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स, बीपीओ और लॉजिस्टिक सेक्टर से हैं।


खुद कमाओ घर चलाओ योजना का क्या उद्देश्य ?

Sonu Khud Kamao Ghar Chalao Yojana को चलाने के पीछे का यह उद्देश्य हैं की देश की प्रवासी मजदूरों तथा अन्य लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बना सकें | हम सब जानते हैं की सोनू सूद द्वारा निअक्ली गयी अन्य योजना जैस की स्कॉलरशिप योजना का लाभ भी दिया जा रहा हैं | और साथ ही कोरोनावायरस महामारी के वक़्त सोनू सूद द्वारा किये गए कार्यों की स्तुति पुरे देश और विदेश में हुई |


सोनू सूद को देश का भाई मन जा रहा हैं | फिर चाहे विदेश में पढ़ रहे भारीतय नागरिकों को भारत देश लौटने में मदद करनी हो | सोनू सूद ने देश के लिए इतना महान काम करके हर किसी का दिल जीत लिया |

sonu sood tweet

इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य हैं की देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोग जिनके पास पैसे कमाने के लिए कोई तरीका या स्रोत नहीं हैं | उन्हें Sonu Sood द्वारा फ्री में e-Riksha दिया जायेगा | क्यूंकि Lockdown के दौरान बहुत से लोगो की नौकरियां चली गयी थी | इस योजना के तहत जिन के पास परिवार को पलने के लिए रोजगार नहीं हैं | उन सभी लोगो को रोजगार देने के लिए फ्री में इ-रिक्शा दिया जायेगा |

  • Khud Kamao Ghar Chalao Yojana सोनू सूद ने शुरू की योजना हैं जिसमे गरीब लोगो को ई-रिक्शा दी जाएगी
  • Covid19 महामारी के कारण , बेरोजगार लोगो को डोर-टू-डोर योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा’ |
  • यह परिजनों को रोजगार के एक अवसर दें रही हैं जिससे लोग अपना रोजगार शुरू कर सकें |

Sonu Sood E-Rickshaw Scheme Features (प्रमुख विशेषताएं)

  • पुरे देश में कोरोना वायरस के समय जिन्होंने अपनी नौकरी खू दी है या फिर जिनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है | इन्ही सब लोगो को योजना का लाभ देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये योजना शुरू की गयी है |
  • सोनू सूद द्वारा शुरू की गयी इस योजना का संचालन श्याम स्टील इंडिया के सहयोग में किया जा रहा है | इस योजना के में आने वाले लोगो को इ-रिक्शा देकर मदद की जाएगी |
  • इतना ही नहीं देश के बेरोजगार लोगो को लाभ देने के लिए सोनू सूद ने यह योजना चलाने का निर्णय लिया है | इसके अलावा श्याम स्टील इंडिया के द्वारा कैंपेन चलाया जा रहा है | ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस योजना का फायदा मिल सके|
  • इस योजना में आवेदन करने वाले लोगो का सामाजिक और आर्थिक मापदंड को ध्यान में रखते हुए | इस योजना का लाभ उन्हें दिया जायेगा | अगर आपको भी निशुल्क इ-रिक्शा के लिए आवेदन करना है ,तो आवेदक को श्याम स्टील इंडिया के official portal पर जाकर खुद रजिस्टर करना होगा |

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

इस पहल की शुरवात रविवार को अपने Instagram पोस्ट से की थी | सोनू सूद ने एक पोस्ट में कहा की कोरोना काल में मुझे जो प्यार मिला है उसने मुझे गरीब और ज़रूरतमंत लोगो के लिए खड़ा रहने के लिए प्रेरित किया है |

यह भी बताया की अभियान के तहत वह उन लोगो को इ-रिक्शा देंगे | जिन्होंने महामारी के समय अपनी नौकरी खोई है | 47 वर्ष के अभिनेता सोनू सूद ने कहा की वो “ खुद कमाओ घर चलाओ ” योजना की शुरवात कर रहे है |


खुद कमाओ घर चलाओ योजना आवश्यक दस्तावेज ( Documents Required)

अगर आप भी उनमे से हो जिन्होंने कोरोना जैसे महामारी के समय अपनी नौकरी गवा दी है | तो उन सभी लोगो के लिए सोनू सूद द्वारा एक नयी योजना की शुरवात की गयी है | खुद कमाओ घर चलाओ योजना के लिए आवेदन करने से पहले निचे दिए गए इन दस्तावेज पर ज़रूर नज़र डाले

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल कार्ड /BPL Card
  • अन्तोदयी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • उम्मीदवार को भारत का निवासी होना अनिवार्य है।

ध्यान रहे की कूद कमाओ घर चलाओ योजना का लाभ केवल वही लोग ले सकते है जिनके पास पैसे कमाने का कोई माध्यम है | वही लोग जो बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमज़ोर है , बस उन्हें इस योजना के अंतर्गत फ्री इ-रिक्शा दी जाएगी |


Khud Kamaao Ghar Chalao Yojana के लाभ

  • खुद कमाओ घर चलाओ योजना से होने वाले लाभ के बारे में हमने निचे बताया है | पूरी जानकारी के लिए निचे दी गयी सूची को ध्यान से पढ़े|
    जन लोगो ने लॉकडाउन में अपनी नौकरिया खो दी है , वो सभी इस योजन एके माध्यम से अपना रोजगार शुरू कर सकते है |
  • Khud Kamaao Ghar Chalao Yojana के तहत हमारे देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगो को फ्री में इ-रिक्शा दी जाएगी |
  • इस योजना के चलते किसी को भी किसी पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी |
  • जो भी लोग आवेदन करना चाहते है उनके लिए श्याम स्टील पोर्टल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी | ताकि उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सके |
  • Sonu Sood Khud Kamaao Ghar Chalao Scheme का लाभ सिर्फ उन्हें ही दिया जायेगा जिन्होंने योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरा हो |

सोनू सूद मुफ्त ई-रिक्शा योजना के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

जिन्हे भी सोनू सूद मुफ्त इ-रिक्शा उपहार योजना के लिए आवेदन करना है| वो पहले निचे दिए गए eligibility criteria पूरा करना पड़ेगा |

  • सभी इच्छुक उम्मीदवारों के पास ई-रिक्शा योजना क लिए आवेदन करने के लिए एक व्यवसाय होना चाहिए |
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए लोग कमज़ोर वर्ग से संबंधित होना चाहिए |
  • योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आय प्रमाणपत्र होना चाहिए।|
  • उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है |
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • बेरोजगार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते |

Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana Online आवेदन कैसे करे?

जिन भी लोगो को सोनू सूद की Khud Kamao Ghar Chalao Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, वो निचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़े |

  • सबसे पहले आपको श्याम स्टील इंडिया की official website पर जाना होगा | इसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा |
khud kamao ghar chalao yojana online application form
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा | अब होम पेज “Contact Us” पर क्लिक करे |
  • फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी जैसे की email id , नाम , आय प्रमाण पत्र संख्या और ड्राइवर का लाइसेंस नंबर, पता विवरण, परिवार के सदस्यों की संख्या आदि सब फॉर्म में भरे |
  • अब पूछे गए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करे और Send बटन पर क्लिक करे |
khud kamao ghar chalao yojana contact us
  • इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा और फिर आपकी पात्रता के लिए आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा।

Khud Kamao Ghar Chalao Yojana हेल्पलाइन नंबर

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बॉलवुड के अभिनेत सोनू सूद द्वारा शुरू की गयी खुद कमाओ घर चलाओ योजना की जानकारी दी है | अगर आपको योजना से जुडी कुछ समयस्या है तोह आप हेल्पलाइन नंबर 1800 102 4007 पर सम्पर्क कर सकते है।


FAQ

Khud Kamao Ghar Chalao Yojana ka मुख्या उद्देश्य क्या है ?

Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana को चलाने के पीछे का यह उद्देश्य हैं की देश की प्रवासी मजदूरों तथा अन्य लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बना सकें|

मुफ्त ई-रिक्शा उपहार योजना के लिए कौन पात्र (eligible) है?

वे सभी लोग जिन्होंने COVID-19 महामारी के कारण अपनी नौकरी और आजीविका खो दी है, सोनू सूद की ई-रिक्शा वितरण योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या खुद कमाओ योजना पंजीकरण के लिए DL (Driving Licence) एक आवश्यक दस्तावेज है?

हाँ। खुद कमाओ घर चलो योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास वैध Driving License होना चाहिए।

यदि हमारे पास पहले से ही नौकरी है तो क्या हम खुद कमाओ घर चलाओ योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

Khud Kamaao Ghar Chalao Yojana के लिए वो ही लोग आवेदन कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर वो जिनके पास पैसे कमाने का कोई स्रोत उपलब्ध नहीं है।

खुद कमाओ घर चलाओ योजना में आवेदन करने के लिए क्या किसी भी प्रकार का शुल्क लिया जाएगा ?

 बिल्कुल भी नहीं, खुद कमाओ घर चलाओ योजना में आवेदन करने के लिएकिसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा|

Leave a Comment