Pension KYC कैसे करें 2024 – ज़रूरी है पेंशन केवाईसी करना कैसे करे वृद्धावस्था पेंशन

Pension KYC Update | विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन केवाईसी आधार लिंक | पेंशन ई-केवाईसी कैसे करें | Old Age Pension EKYc | Pension Mobile Number Link | Disabled Pension Kyc, पेंशन केवाईसी, Widow Pension EKyc | Viklang Pension KYC Kaise Kare | Vidhwa Pension KYC Kaise Kare

Pension KYC कैसे करे : राज्य और केंद्र सरकार ने हमारे देश के नागरिकों के लिए बहुत सी सुविधाएं और योजनए की शुरवात की है | जिनमे कुछ विभिन्न पेंशन योजनाए भी है | वैसे देखे तो मुख्य रूप से तीन प्रकार की पेंशन योजना सरकार द्वारा शुरू की गयी है- वृद्धावस्था पेंशन योजना , दिव्यांग पेंशन योजना और विधवा पेंशन योजना | अगर आप इन तीनो में से किसी भी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है तो आपको सबसे पहले अपनी पेंशन केवाईसी (Pension KYC) करना बहुत ज़रूरी हैं|

सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार अब Vridha Pension, विकलांग पेंशन या विधवा पेंशन योजना के लिए KYC करवाना अनिवार्य कर दिया है | अगर आप अपने पेंशन की KYC नहीं करते हैं तो आपकी आने वाली किस्तों को रोक दिया जायेगा |

अब आपको Vridha पेंशन, विकलांग पेंशन या विधवा पेंशन योजना किसी भी प्रकार के पेंशन के लिए KYC (नो योर कस्टमर) करना अनिवार्य हैं | अगर आपने अभी तक अपने पेंशन KYC नहीं किया है तो आप निचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़े |

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको KYC पेंशन कैसे करे और Pension KYC के लिए कौनसे documents की आवश्यकता पड़ेगी| और जाने Old Age Pension , Disabled Pension , Widow Pension kyc कैसे करें | पेंशन केवाईसी कैसे करें इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। इस लेख में हमने सब जानकारी दी है , जिन्हे भी अपने पेंशन का KYC करना है वो अंत तक इस लेख को पढ़े |


KYC पेंशन क्या है? ( Pension KYC Scheme Kya Hai?)

हम सब जानते है की हर राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए कई योजनाए शुरू की जाती है| पेंशन स्कीम भी इन्ही योजनाओं में से एक योजना है | जिसके माध्यम से हर राज्य में वृद्ध, विकलांग नागरिकों और विधवा महिलाओं की मदद करने के लिए प्रत्येक माह कुछ धनराशि उन्हें दी जाती हैं|


हर राज्य सरकार Old Age Pension , Disabled Pension , Widow Pension को अलग -अलग धनराशि प्रदान करती है | अगर आपकने अभी तक पेंशन KYC नहीं किया हो तो जल्द से जल्द कर लीजिये | इस आर्टिकल में आपको Old Age / Vridha Pension KYC से जुडी सभी जानकारी मिलेगी | Pension KYC Kese करे जाने के लिए निचे पढ़े |


Pension KYC Latest News Update

सरकार ने हाल ही में प्रत्येक पेंशन योजना जो भी नागरिक वृद्धावस्था पेंशन , विधवा एवं विकलांग पेंशन ले रहे है | तो उन्हें केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है | या फिर आप कोई ओर अन्य प्रकार की पेंशन भी लेते हैं , तब भी आपको KYC करना अनिवार्य है |

और यदि आप विधवा एवं विकलां, फिरग पेंशन धारक हैं, फिर भी आपको अपना आधार सत्यापित करना होगा | यह करने के लिए आप अपना स्वयं के मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप से KYC कर सकते हैं | अगर आपके पास ये सब साधन नहीं है, तो आप आपके नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर वृद्धावस्था विकलांग या विधवा पेंशन की केवाईसी करा सकते हैं |


अगर आप अपना यह काम अप्रैल के पहले नहीं करते हो तो आपकी पेंशन को रोक दिया जायेगा | इसिलए आपको यह सुनिश्चित किया ताकि आप अपनी पेंशन की KYC ज़रूरी करवा ले |


Old-Age/Disabled Pension/Widow Pension EKYC | वृद्धा पेंशन /विकलांग पेंशन /विधवा पेंशन

जो भी नागरिक पेंशन का लाभ ले रहे है उन सभी धारको को अपनी KYC करवाना बहुत ज़रूरी है | सरकार द्वारा जो भी Old-Age/Disabled Pension/Widow Pension ले रहे है उन सभी को पेंशन KYC करना अनिवार्य है | अन्यथा उनके आकउंट में आने वाली किस्ते रोक दिए जायेगे |

अगर आपके पेंशन account के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है | तो आप मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है और मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद खुद आपने आप Pension KYC Online भी कर सकते है |

साथ ही आप आपके Pension Account से आधार कार्ड लिंक कर सकते है | अगर आपने अभी तक अपने पेंशन अकाउंट से आधार कार्ड लिंक नहीं किया है | और आप आधार कार्ड लिंक करना चाहते है या आधार सत्यापन करना छाते है, तो निचे दिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े |


Old Age / Vridha Pension KYC Highlights

Article का नामPension KYC Kese Kare
(पेंशन केवाईसी कैसे करें)
विभागसमाज कल्याण विभाग
राज्यउत्तर -प्रदेश
Pension KYC का लाभसभी पेंशन धारियों को
पेंशन का प्रकारOld Age Pension , Disabled Pension , Widow Pension
(वृद्धा पेंशन ,विकलांग पेंशन ,विधवा पेंशन)
Pension KYC का उद्देश्य
(Main Objective)
पेंशन खाते का सत्यापन कराना और सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन स्कीम का लाभ देना
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश आधिकारिक वेबसाइटsspy-up.gov.in
Official websitehttp://elabharthi.bih.nic.in/

गांव की बेटी योजना 2024 |Gao Ki Beti : ऑनलाइन आवेदन


पेंशन केवाईसी (Pension KYC) करना क्यों ज़रूरी हैं?

पेंशन केवाईसी करना अब सभी लोगो के लिए बहुत ज़रूरी हो गया हैं| जो भी पेंशन का लाभ उठा रहा हैं उन सभी पेंशन भोगी लाभार्थी को Pension KYC की प्रक्रिया करना अनिवार्य हैं | अगर आप अपने Pension किस पूरा नहीं करते हैं तो आपको हर महीने मिलने वाले पेंशन को रोक दिया जायेगा |

सरकार द्वारा लाये गए इस नए बदलाव को हर किसी को सही समय रहते पूरा करना पड़ेगा | अन्यथा जो भी पेंशन लाभार्थी हैं उन्हें पेंशन मिलने में काफी मुश्किलें आएगी | सरकार ने इस नए बदलाव को सभी पेंशन लेने वाले लोगो के लिए लाया हैं |

इस बदलाव को लाने के पीछे का कारण था की वे सभी लाभार्थी जिनके द्वारा वृद्धावस्था पेंशन जैसे ही अन्य पेंशन का लाभ मिल रहे थे | पर अब उनमे से ऐसे कई लाभार्थी हैं जो जीवित नहीं हैं या उनकी मृत्य हो गयी हैं | और फिर भी उनको पेंशन दे जा रही हैं | उनके खातों में अभी भी पेंशन ट्रांसफर किये जा रहे |

जिस कारण सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है| सरकार द्वारा ऐसे व्यक्ति जिन्हे अभी तक पेंशन दी जा रहे थी जो अभी जीवित नहीं हैं | और फिर भी उनके नाम पर पेंशन दे जाती हैं, उन्हें अब इस पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा |

अब ऐसे व्यक्ति जो वास्तविक रूप से पेंशन योजना के लिए पात्र हैं | और जीवित हैं उनको केवाईसी आधार सत्यापन करके sarakar Pension Yojana से प्राप्त धनराशि उनके बैंक खातों में उपलब्ध करवाए जायेंगे|

आधार सत्यापन के द्वारा पेंशन लाभार्थी की जांच की जा रही हैं ,ताकि पेंशन का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल सके | इसिलए अब सभी लाभार्थी को पेंशन सत्यापन करवाना होगा। जिससे पेंशन का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके |


Pension KYC Kaise Kare (पेंशन केवाईसी कैसे करें)

अगर आप भी पेंशन लाभार्थी हैं और Pension Kyc करना चाहते हैं | तो आप निचे दिए गए steps को फॉलो करके अपना केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं | निचे हमने Old Age / Vridha Pension KYC की प्रक्रिया बताई हैं |

  • सबसे पहले पेंशन लाभार्थी को उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल spy-up.gov.in पर जाना होगा।
  • अगर आप अन्य राज्य से हैं तो अपने राज्य की पेंशन योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा ।
  • जैसे की अगर आप उत्तर प्रदेश के तोह , आप को उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की वेबसाइट पर विजिट करके करना होगा |
  • अब उत्तर प्रदेश सामाजिक पेंशन पोर्टल का official होम पेज खुल जायेगा |
  • इसक बाद आपको अपने पेंशन के प्रकार को चुन लेना है ;जैसे वृद्ध ,विकलांग ,तथा विधवा/निराश्रित पेंशन योजना।
  • बाद में आप को आवेदक Login करना होगा।
  • इसके बाद आप के स्क्रीन पर लॉगिन विंडो खुल जायेगा |
  • यहाँ अपनी पेंशन का चुनाव करें।
  • अब अपने पंजीकरण संख्या को दर्ज करें , और साथ ही अपना मोबाइल नंबर डाले |
  • अंत में Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आप के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आ जायेगी । जिसे आप को निर्धारित जगह पर OTP को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप स्क्रीन पर दिखाए जा रहे Captcha Code को डालें और Login के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप की लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद आप के स्क्रीन पर dashboard खुल जाएगा।
  • यहाँ आप को आधार सत्यापन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • बाद में अपना आधार कार्ड नंबर डाले और सत्यापित करें।
  • इस तरह आप की आधार सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

“यूपी वृद्धा पेंशन योजना” क्या है?

बाकी के राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने भी वृद्ध ,विकलांग ,तथा विधवा महिलाओं के लिए पेंशन योजना शुरू की हैं | जिसके द्वारा पात्र नागरिको को आर्थिक सहायता हर महीने दी जाती हैं | लेकिन अब पेंशन का लाभ लेने के लिए पेंशन लाभार्थियों को Kyc करना अति आवश्यक हो गया हैं |

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग ने वृद्ध ,विकलांग ,तथा विधवा महिलाओं को योजना का लाभ मिलने के लिए sspy-up.gov.in पोर्टल को लांच किया हैं |

अब इस पोर्टल की सहायता से उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपनी पेंशन के लिए आवेदन कर सकते | और साथ ही योजना से जुडी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं | UP वृद्धा वस्था योजना के माध्यम से राज्य के पंजीकृत वृद्ध नागरिकों (old age scheme ) को हर माह 500 रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही हैं |


वृद्धावस्था पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले | How To Find Old Age Pension No. / Old Age Registration No.

अगर आप आपका वृद्धावस्था पेंशन Kyc करते हैं . तो आपके पास वृद्धावस्था पेंशन नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर होना बहुत ज़रूरी हैं | लेकिन किसी कारण आप अपना रहिस्ट्रशन नंबर भूल गए हैं | तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं | आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर निचे दिए गए प्रक्रिया पूरी करने से प्राप्त कर सकते हैं :-

  • आपको सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको पेंशन आवेदक Login लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अगर आप पुराने पेंशनधारक हैं तो आपको रजिस्ट्रशन आईडी ,और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी |
  • अब जो भी पुराने पेंशन धारक हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन आईडी निकलने के लिए important link में दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए option को चुन ले | ( जैसे निचे चित्र में बतया गया हैं )
  • अब इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
kyc pension
  • अब आपको इस पेज पर अपना account number डालना होगा |
  • एक ओर बार अपना अकाउंट नंबर डाले |
  • आकउंट नंबर डालने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना हैं |
  • इसके बाद आपको captcha code डालना होगा ओर submit ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिखेगा |
  • इस रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर ले |
  • पंजीकृत आवेदनकर्ता इस पेज में login के लिए क्लिक कर सकते हैं |

Free Silai Machine Yojana 2024: फ्री सिलाई मशीन योजना Online Apply


वृद्धा पेंशन में मोबाइल नंबर जोड़े | Add Mobile Number in Old Age Pension

दोस्तों अगर आपको वृद्धा पेंशन यानी की Old Age Pension KYC करना हैं तो इसके लिए आपको वृद्धा पेंशन योजना से अपना मोबाइल नंबर जोड़ना होगा | To Add Mobile Number in Old Age Pension / वृद्धा पेंशन में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपके पास अपना मोबाइल नंबर होना आवश्यक हैं | क्यूंकि Old Age Pension kyc (वृद्धा पेंशन केवाईसी) के समय आपको इसी मोबाइल नंबर की ज़रूरत पड़ेगी | इस मोबाइल नंबर पट OTP या ओने टाइम पासवर्ड आएगा, जो आगे के process में काम आएगा |

  • वृद्धावस्था पेंशन से अपना Mobile Number (मोबाइल नंबर) को जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले वृद्धावस्था पेंशन की वेबसाइट Sspy-Up.Gov.In पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं , आपको अपने पेंशन का नाम चुना होगा जैसे वृद्ध पेंशन ,विधवा पेंशन या अन्य कोई पेंशन जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर जोड़ना हैं |
  • अगर आप वृद्धावस्था पेंशन चुनते हैं तो आपको इसके आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना होगा |
  • जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हैं ( फरबरी 2021 से पहले किया है) वे अपना मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए Important Link पर क्लिक करे |
Add Mobile Number in Old Age Pension
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
  • इस नए पेज पर पेंशन का नाम, आपका बैंक खाता संख्या ( Account Number ), नए मोबाइल नंबर की जानकारी ये सब details भरना होगा |
updation of mobile number in pension kyc
  • अब आपके द्वारा डाला गया मोबाइल नंबर पर आपको वन टाइम पासवर्ड यानि की OTP आएगी |अब otp वाले बॉक्स में भर देना |
  • इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर आपके पेंशन से जुड़ जायेगा |

Pension KYC मोबाइल नंबर भूलने पर मोबाइल नंबर को रिसेट कैसे करें?

  • आपको सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन योजना की वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर ” “पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना Mobile No. Registered करते हुए स्वयं आधार को ऑनलाइन सत्यापित करें” इस लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “यदि आवेदक अपना मोबाइल नम्बर भूल गये हो तो यहां क्लिक करें” इस पर क्लिक करे |
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद “User Forget Mobile Number ” का फॉर्म आपके सामने आएगा |
pension kyc forget number
  • इसके बाद इस फॉर्म में अपना Registration Number और bank Account नंबर डाले |
  • सारी डिटेल्स डालने के बाद captcha code डाले और “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको माया मोबाइल नंबर डालना होगा |
  • जो मोबाइल नंबर आपने डाला , उस नंबर पर एक 6 अंको otp आएगा |
  • otp डालकर नंबर वेरीफाई करे |
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद अपना नया मोबाइल नंबर पोर्टल पर save हो जायेगा |
  • इस तरह आप अपना मोबाइल नंबर अगर भूल जाते हैं , तो दूसरा मोबाइल नंबर योजना के साथ लिंक कर सकते हैं |

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के अंतर्गतआने वाली योजनाएं

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत निचे दिए गए योजनाए आते हैं | पूरी जानकारी के लिए निचे पढ़े |

  • निराश्रित महिला पेंशन योजना
  • दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
क्रम संख्याआर्टिकल से संबंधितसंबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
1योजनाओं के नामउत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश निराश्रित महिला पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना
2योजना विभागउत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग
3 लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी नागरिक
4पेंशन अनुदान धनराशि₹500/-
5उप्र समाज कल्याण विभाग से सम्पर्क हेतु कार्यालय का पता Department of Social Welfare
Prag Narayan Rd, Butler Colony
Lucknow – 226 001
6समाज कल्याण विभाग हेल्पलाइन नंबर0522-2209259
7शिकायत एवं सुझाव आधिकारिक ईमेल आईडी[email protected]

निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी कर सकते हैं |
  • अगर आवेदक राज्य की किसी अन्य योजना का लाभ ले रहा हैं तो ,आवेदक निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए पत्र (Eligible ) नहीं मन जायेगा |
निराश्रित महिला पेंशन योजना से संबंधितपात्रता के बारे में जानकारी
आयुन्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम अन्य कल्याण कारी योजना में सम्मिलित होने तक
आयु2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए वार्षिक आय

महिला ( निराश्रित)पेंशन योजना के लिए आवशयक दस्तावेज (Important Documents)

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आवेदक महिला के बैंक पासबुक के विवरण की छायाप्रति
  • महिला के आय विवरण संबंधी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • योजना के लिए आवेदन करने वाले उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • अगर आवेदक राज्य के किसी अन्य योजना का लाभ ले रहा हैं तो वो आवेदक आवेदक दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
  • इस योजना में दिव्यांग लाभार्थी को 500 रूपये प्रतिमाह अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी | और कुष्ठावस्था योजना के लाभार्थी को 2,500/- प्रतिमाह |
दिव्यांग पेंशन योजना पात्रता से जुडी जानकारी
आयुन्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 150 वर्ष
आयग्रामीण क्षेत्र के लिए :- ₹46,080/- (वार्षिक)
शहरी क्षेत्र के लिए :- ₹56,460/- (वार्षिक)
दिव्यांगता प्रतिशतन्यूनतम 40% अधिकतम 100%
कुष्ठावस्था पेंशन योजनापात्रता से जुडी जानकारी
आयुन्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 150 वर्ष
आयग्रामीण क्षेत्र के लिए :- ₹46,080/- (वार्षिक)
शहरी क्षेत्र के लिए :- ₹56,460/- (वार्षिक)
दिव्यांगता प्रतिशतन्यूनतम 1% अधिकतम 100%

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए आवशयक दस्तावेज (Important Documents)

  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र /आवेदक का कुष्ठावस्था प्रमाण पत्र
  • ग्रामीण सभा होने की दशा में ग्राम सभा का प्रस्ताव पत्र
  • शहरी क्षेत्र होने की दशा में बैंक पासबुक की छाया प्रति (Zerox copy)

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उत्तर प्रदेश के स्थायी होना चाहिए |
  • अगर आवेदक राज्य के किसी दूसरी योजना का लाभ ले रहा हैं तोह वह आवेदक वृद्धावस्था योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
वृद्धावस्था योजना से संबंधितपात्रता के बारे में जानकारी
आयुन्यूनतम 60 वर्ष और अधिकतम 150 वर्ष
आयग्रामीण क्षेत्र के लिए :- ₹46,080/- (वार्षिक)
शहरी क्षेत्र के लिए :- ₹56,460/- (वार्षिक)

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents)

  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी कैसे करें ?

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए अब केवाईसी करना अनिवार्य हैं | अगर पेंशन लाभार्थी केवाईसी नहीं करते हैं तोह उन्हे वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा | हम आपको Old Age Pension KYC कैसे करना हैं सब प्रक्रिया बताएँगे | निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Old Age Pension KYC कर सकते हैं |

  • Vridha Pension Kyc के लिए आपको सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पोर्टल जाना होगा |
  • उसके बाद एकीकृत सामाजिक पोर्टल का होमपेज आपके सामने खुल जायेगा |
  • अब होमपेज पर आपको वृद्धावस्था का option क्लिक करना होगा |
vridha pension
  • अब आपके सामने आवेदक login का option आएगा , उस पर क्लिक करे |
pension kyc online application
  • अब आपके सामने login form आएगा |
  • फॉर्म में सबसे पहले drop list में से स्कीम चुन ले |
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले |
pension kyc scheme
  • अब send otp बटन पर क्लिक करे | आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा ,वो डाले |
  • इसके बाद captcha code डालकर submit पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
  • लॉगिन प्रक्रिया होने के बाद आपको अपने आधार नंबर की मदद से aadhar verification कर लेना हैं |
  • बस इस प्रकार आपकी वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

समाज कल्याण विभाग उत्तर- प्रदेश संपर्क नंबर

योजना पेंशन नाम एवं विभागकार्यालय पतासंपर्क नंबर /ईमेल आईडी
वृद्धा पेंशन योजना
(समाज कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश)
कल्याण भवन प्राग नारायण रोड, लखनऊ – 226001 (उत्तर प्रदेश)18004190001
email id –[email protected]
निराश्रित महिला पेंशन
(महिला कल्याण निदेशालय,उत्तर प्रदेश)
8 वीं मंजिल, जवाहर भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)18004190001
email id –[email protected]
दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन
(निदेशक, दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग)
9वीं मंजिल, इंदिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ- 226001 (उत्तर प्रदेश)18001801995
फ़ोन : +91-522-2287267
email id –
[email protected]

Important Links

Uttar Pradesh समाज कल्याण विभाग वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन पत्र –RegistrationForm OldAgePension
वृद्धा पेंशन योजना के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
पोर्टल पर पंजीकृत आवेदक लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करे
अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन आईडी भूल गए हैं तो यहाँ क्लिक करें (APPLICANT FORGET PRE_REGISTRATION ID / REGISTRATION ID)
जिलेवार वृद्धावस्था पेंशन सूची 2021 -22 यहाँ देखें
फीडबैक(सुझाव) के लिए यहाँ क्लिक करें
पुराने आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर मोबाइल नंबर पंजीकृत करते हुए आधार सत्यापन के लिए यहाँ क्लिक करें
निराश्रित महिला पेंशन के लिए यहाँ से आवेदन करें
जिलेवार विधवा महिला पेंशन सूची 2021-22 यहाँ से चेक करें

FAQ

उत्तर -प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के वृद्ध नागरिकों को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता दी जाती है।

UP राज्य विधवा/निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत कितने रुपए की धनराशि दी जाती है ?

निराश्रित /विधवा पेंशन में पात्र महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 500 रुपए/प्रतिमाह की धनराशि दी जाती है।

अगर मेरे आधार कार्ड से नाम/डिटेल मैच न हो तो क्या करें ?

आपको इसके लिए रीवेरिफिकेशन करना होगा ,तभी आपका आधार ऑटोराइज़्ड डेमोग्राफी हो पायेगा।

UP Vridha Pension का लाभ किन लोगो को मिलेगा ?

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ राज्य के 60 साल से अधिक उम्र के उन बुजुर्ग नागरिको को मिलेगा जो गरीब रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहें है।

Pension EKyc नहीं कराए तो क्या होगा?

अगर आप अपनी पेंशन ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो आप की पेंशन को रोक दिया जाएगा |

क्या पेंशन ईकेवाईसी के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना ज़रूरी हैं ?

जी हां, अगर आप अपनी पेंशन ईकेवाईसी कराना चाहते हैं तो आप को आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना पड़ेगा |

वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए क्या आवश्यक दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी ?

वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
आवेदन का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
आयु प्रमाण पत्र आदि प्रकार के दस्तावेज होने चाहिए।
दस्तावेजों की अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। n

Leave a Comment