Seekho Aur Kamao Yojana 2023: सीखो और कमाओ एप्लीकेशन फॉर्म

Seekho Aur Kamao Yojana Apply Online | Seekho Aur Kamao Yojana Course List | सीखो और कमाओ योजना एप्लीकेशन फॉर्म | सीखो और कमाओ योजना ट्रेनी रजिस्ट्रेशन | Seekho aur Kamao Scholarship | Seekho Aur Kamao Yojana Application Form

भारत देश के हर क्षेत्र और वर्ग में विकास लाने के लिए भारत सरकार हर समय नयी योजनाएं लाती है | इन्ही में से एक योजना है – ” सीखो और कमाओ योजना ” जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी है | इस योजना के द्वारा देश के उन सभी वर्गों को विकास की पथ पर आगे ले जायेगा जिन्हे अल्पसंख्यक वर्ग के तौर पर जाना जाता है। सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत सभी योग्य लाभार्थियों के कौशल का विकास किया जाएगा और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध दिए जायेंगे |

केंद्र सरकार द्वारा देश के अल्पसंख्यक आबादी के कल्याण और सम्मान के लिए उन्हें रोजगार के नए अवसर दिए जायेंगे | इसिलए सीखो और कमाओ योजना 2022 (Learn & Earn Scheme-2023) शुरू की गयी है। इस योजना के द्वारा जो भी अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले युवाओ है | उन सभी को परंपरागत और आधुनिक कौशल (Skill) की ट्रेनिंग दी जाएगी |

जिसकी सहायता से न केवल उन सभ को रोजगार का अवसर मिलेगा बल्कि वो खुद रोजगार भी शुरू कर सकेंगे | और साथ ही कौशल प्रशिक्षण के दौरान केंद्र सरकार द्वारा हर महीने आर्थिक सहायता भी दी जाएगी |

तो दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को सीखो और कमाओ योजना की पूरी जानकरी देंगे | जैसे की सीखो और कमाओ योजना के लोए आवेदन कैसे करे | इसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेज , पात्रता व इसकी विशेषताएँ आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप को इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगी। अगर आप को भी seekho aur kamao yojana apply करना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |


Seekho Aur Kamao Scheme 2022

Seekho Aur Kamao Yojana की शुरुवात भारत सरकार ने ल्पसख्यक वर्ग के युवाओं के लिए की है | आप सभी को बता दे की इस योजना की शुरुवात 2013-14 में की गयी थी | जिसे अल्पसंख्यक कौशल विकास योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है।

इस योजना के सहायता से सरकार विभिन्न अल्संख्यक वर्ग जैसे की मुस्लिम, सिक्ख ,जैन ,ईसाई,पारसी,बौद्ध व अन्य | इस वर्ग में आने वाले लोगो के कौशल विकास के लिए की गयी है | इस योजना के अन्तर्गत आधुनिक तकनीक का ज्ञान दिया जाएगा। जैसे की तकनीकी कौशल , सॉफ्ट स्किल , और लाइफ स्किल आदि सिखाया जाएगा।

सभी प्रशिक्षणों की अवधि 3 माह की होगी। वही हर हर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मात्र 1 वर्ष तक की कोर्स का समय तय किया है | और इस अवधि का निर्धारण प्रशिक्षण के ट्रेड के आधार पर किया जाएगा। इस course में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बहुत सारे पारंपरिक कौशल है | जैसे की कढ़ाई, चिकन कारी, रत्न एवं आभूषण, बुनाई आदि | और इसे NCVT द्वारा approved किया गया है |

इसके अलावा वो पाठ्यक्रम भी शामिल किये जाएंगे जो किसी विशिष्ट राज्य या क्षेत्र की मांग एवं स्थानीय बाजार के अनुरूप जिनकी मांग होगी।


Khel Nursery Yojana: हरियाणा खेल नर्सरी योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन


सीखो और कमाओ योजना उद्देश्य | Seeko Aur Kamao Yojana Main Objective

Seekho Aur Kamao Yojana जो भारत सरकार द्वारा वर्ष 2013 – 2014 में शुरू की गयी योजना है | और इस योजना का उद्देश्य देश के अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन सभी को अच्छा रोजगार प्रदान करवाना है | जिससे उन सभी का विकास हो सके और साथ ही रोजगार के अवसर मिल सके | निचे हमने सीखो और कमाओ योजना के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया है :

  • सीखो और कमाओ योजना का उद्देश्य है की देश के अल्पसंख्यक वर्ग में फैली बेरोजगारी की समस्या को 12 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कम करना है।
  • इस योजना से उन सभी अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को कार्य कुशल बनाना है | और उन्हें बाजार के मांग के अनुसार कुशल और सक्षम बनाने की शुरुवात की है |
  • इससे वो खुद अपने पैरो पर खड़े हो सकते है और अपने पैसे खुद कमा के किसी के भरोसे नहीं रहेंगे |
  • जम सब जानते है की आज भी अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित परिवारों में पारम्परिक कौशल के अनुसार व्यापार होता है। और समय के साथ बाजार की मांग में कमी आ गयी है | इसिलए इस योजना के सहायत से सरकार उन सभीके लिए पारम्परिक कौशल को बढ़ावा दे रही है | और आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल के साथ उनकी कार्यकुशलता व कार्य क्षमता में वृद्धि लाने का प्रयास कर रही है |
  • इसके साथ ही उनके द्वारा बनाये गए सामान को बाजार के माल की तरह अनुरूप बनाने के बाद उससे बिकवाने में भी सहायता करेगी |
  • अल्पसंख्यक वर्ग के कामगार और स्कूल ड्राप आउट्स को अच्छा रोजगार देने में सहायता करना | जिससे उनका जीवन बेहतर बन सके |

Overview of the Seekho Aur Kamao Scheme

आर्टिकलसीखो और कमाओ योजना 2022
योजना का नामSeekho Aur Kamao Yojana 2022
योजना का उद्देश्यकौशल विकास प्रशिक्षण देना और रोजगार उपलब्ध कराना
विभागअल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 
लाभार्थीअल्पसंख्यक वर्ग
योजनाकेंद्र सरकार की योजना
वर्तमान वर्ष2022
हेल्पलाइन नंबर1800-112-001
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लीक करें

सीखो और कमाओ योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • सीखो और कमाओ योजना की शुरुवात भारत सरकार द्वारा की गयी है |
  • इस योजना के द्वारा अल्पसंख्यक क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिलेगा |
  • अल्पसंख्यक नागरिकों को परंपरागत व्यवसाय यानी की traditional business के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा | जिससे आने वाली नयी पीढ़ी परंपरागत व्यवसाय के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।
  • देश के अल्पसंख्यक क्षेत्र जिसमे मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, पारसी, बौद्ध जाती वर्ग को सीखो और कमाओ योजना के अंतगर्त लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • युवाओं को इस योजना से कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पाठ्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा अपनाई जाने वाली कई प्रकार की ट्रेड्स जैसे कढ़ाई, चिकन कारी, रत्न एवं आभूषण, बुनाई इत्यादि शामिल किये गए है।
  • साल 2016 से अब तक अल्पसंख्यक समुदाय की लगभग 84779 महिलाओं को Seekho Aur Kamao Scheme मॉड्यूलर रोजगार योग्य कौशल पाठ्यक्रमों के लिए योग्य किया जा चुका है।
  • सभी युवाओं को आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सिखाया जायेगा | जिससे जब वो अपने व्यवसाय को शुरू करे तोह उन्हें कोई परेशानी न हो |
  • कौशल विकास परीक्षणों के चलते इस योजना में अल्पसंख्यक क्षेत्रों के युवाओं के द्वारा और किसी विशिष्ट राज्य की माँग पर नए पाठ्यक्रमों को भी शामिल किया जायेगा।और इन पाठ्यक्रमों का समर्थन एनसीवीटी NCTV द्वारा किया जायेगा |
  • Seekho Aur Kamao Yojana के द्वारा देश में युवाओं को कौशल परिक्षण प्राप्त होने पर बेरोजगारी कम देखने मिलेगी | और इसके साथ युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेगा |
  • सीखो और कमाओ योजना 2022 का कार्यान्वयन मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटी अफेयर्स द्वारा किया जायेगा |

Seekho Aur Kamao Scheme Eligibility Criteria | सीखो और कमाओ स्कीम 2022 पात्रता मानदंड

  • सीखो और कमाओ योजना के लिए आवेदन करने वाले भारत देश के स्थाही निवासी होना अनिवार्य है |
  • किस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है।
  • Seekho Aur Kamao yojana के लाभ के लिए आवेदक की आयु 14 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए |
  • आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, पारसी, बौद्ध जाती, वर्ग के होना अनिवार्य है।
  • योजना के लाभार्थी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 के अंतगर्त आने वाले समुदाय से संबंधित होना चाहिए।

Documents Required For Seekho Aur Kamao Yojana

जिन्हे भी सीखो और कमाओ योजना के लिए आवेदन करना है वो निचे दिए गए ज़रूरी दस्तावेज देखे | बिना इन सभी दस्तावेज के आप सीखो और कमाओ योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते | इसिलए निचे दिए गए दस्तावेज को ध्यान से पढ़े |

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

Khud Kamao Ghar Chalao Yojana:खुद कमाओ घर चलाओ Sonu Sood


योजना के कार्यान्वयन के लिए परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी

  • सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों की सोसायटी।
  • कोई भी प्रतिष्ठान निजी मान्यता प्राप्त / पंजीकृत व्यावसायिक संस्थान जो कम से कम पिछले 3 वर्षों से कौशल विकास पाठ्यक्रम संचालित कर रहा हो | और स्थापित बाजार से संबंधित हो और साथ ही जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड हो।
  • उद्योग और उद्योग संघ।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थानों सहित केंद्र/राज्य सरकारों के प्रशिक्षण संस्थानों सहित केंद्र/राज्य सरकार का कोई भी संस्थान।
  • निचे दिए गए मानकों को पूरा करने वाले समाज और गैर सरकारी संगठन: –
  • संगठन को कम से कम 3 साल के लिए पंजीकृत होना अनिवार्य है |
  • विशेष रूप से अल्पसंख्यकों के सामाजिक कल्याण के संचालन और प्रचार में लगे कोई भी पंजीकृत नागरिक समाज या गैर-सरकारी संगठन।
  • समाज या संगठन को कौशल उन्नयन कार्यक्रम के क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • मंत्रालय से सहायता के अभाव में संगठन में सीमित अवधि के लिए काम करना जारी रखने की क्षमता होनी चाहिए।
  • बेहतर विश्वसनीयता और विश्वसनीयता।
  • संगठन के पास अन्य संस्थानों के साथ नेटवर्किंग होनी चाहिए।
  • किसी भी केंद्रीय/राज्य मंत्रालय/विभाग द्वारा काली सूची में डाले गए संगठन पात्र नहीं हैं।

Seekho Aur Kamao Yojana के अंतर्गत अधिकतम अनुमत्य व्यय |Maximum Permissible Expenditure

विवरणअधिकतम अनुमत्य व्यय
कंप्यूटर, मेज़, कुर्सी, वर्कस्टेशन इत्यादि सहित किराए संबंधित/पट्टा व्यय₹20000 प्रति उम्मीदवार
किराए संबंधी, बिजली, पानी, जनरेटर, तथा अन्य संचालन व्यय सहित प्रशिक्षण केंद्रों का ओ एंड एम₹20000 प्रति उम्मीदवार
प्रशिक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन, चाय एवं यात्रा संबंधी खर्च₹20000 प्रति उम्मीदवार
प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण तथा इंडक्शन₹20000 प्रति उम्मीदवार
प्रशिक्षकों एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों का वेतन, लर्निंग किट, मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण सहित प्रशिक्षण खर्च₹20000 प्रति उम्मीदवार
एमआईएस वेबसाइट, ट्रेनिंग तथा अन्य मॉनिटरिंग सहित संस्थागत अधिशेष₹20000 प्रति उम्मीदवार
₹2000 प्रति माह की दर से प्लेसमेंट उपरांत सहायता₹4000
उपयोग₹24000
प्लेसमेंट के उपरांत सहायता को छोड़कर सभी लागतो की 5% की प्रोत्साहन राशि उनकी पीआइए को दे होगी जो परियोजना को सफलता पूर्व यथासमय और सभी शर्तों को पूरा करता हो।₹1000
कुल लागत₹25000

Seekho Aur Kamao Yojana के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि

  • इस योजना में परियोजना के कार्यान्वयन के लिए कुल राशि तीन किस्तों में दी जाएगी।
  • पहली और दूसरी किस्त में परियोजना लागत की 40% राशि होगी एवं दूसरी किस्त में परियोजना लागत की 20% एवं प्रोत्साहन राशि होगी।
  • किस्त की राशि सीधे PIA के खाते में भेजी जाएगी।
  • पहली किस्त की राशि प्रोजेक्ट अप्रूव होने के बाद एवं memorandum of understanding साइन होने के दी जाएगी।
  • दूसरी किस्त की राशि पहली किस्त की राशि के 60% उपयोग होने के बाद एवं साल भर की ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के बाद प्रदान की जाएगी।
  • तीसरी किस्त की राशि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट कंपलीशन रिपोर्ट दर्ज करने के बाद प्रदान की जाएगी। Project completion report के साथ Audited utilization certificate, प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी, उन प्रशिक्षुओं से संबंधित जानकारी जिन्होंने स्वरोजगार अपनाया है एवं सभी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

सीखो और कमाओ योजना आवेदन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा सभी इच्छुक संगठनों को समाचार पत्रों और मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट में विज्ञापन के माध्यम से योजना का संचालन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • एक जांच समिति गठित की जाएगी जिसके माध्यम से संगठनों की जांच की जाएगी।
  • मंत्रालय द्वारा हर साल आवश्यकता के अनुसार संगठनों को योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  • तकनीकी सहायता एजेंसी के माध्यम से संगठनों से संबंधित जानकारी का सत्यापन किया जाएगा
  • जिन परियोजनाओं की स्वीकृति समिति द्वारा अनुशंसा की गई है, उनका अनुमोदन सचिव द्वारा किया जाएगा।

Project Duration | परियोजना अवधि

  • तकनीकी कौशल, सॉफ्ट स्किल और जीवन कौशल जैसे आधुनिक कौशल के साथ परियोजना की न्यूनतम अवधि 3 महीने होगी।
  • ट्रेड के आधार पर पारंपरिक कौशल के लिए प्रत्येक कार्यक्रम की अवधि अधिकतम 1 वर्ष होगी।

Seekho Aur Kamao Yojana Application Process | सीखो और कमाओ योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

Seekho Aur Kamao Yojana
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा ।
  • होम पेज पर आपको सीखो और कमाओ योजना के लिए आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करे ।
  • अब सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करे ।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करे ।
  • इस प्रकार आप सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है ।

सीखो और कमाओ Portal Login Process

  • पहले सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन सेक्शन के अंतर्गत अपने Username, password and captcha code डालना होगा।
  • अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप Login कर सकेंगे।

ट्रेनी रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया | Trainee Registration Process

  • सबसे पहले सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करे ।
Seekho Aur Kamao Yojana ट्रेनी रजिस्ट्रेशन
  • यहाँ आपको Trainee Registration Form पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यह फॉर्म आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म का Printout निकाले ।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करे ।
  • अब सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म संबंधित विभाग में जमा करना होगा।

Process To Download Forms and Guidelines | फॉर्म्स एवं गाइडलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Forms and Guidelines पर क्लिक करना होगा।
सीखो और कमाओ योजना
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करे ।
  • बाद में स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी।
  • अब आप डाउनलोड पर क्लिक करे ।
  • इस प्रकार आप फॉर्म्स एवं गाइडलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

सीखो और कमाओ फीडबैक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया | Feedback Mobile App Download Process

  • सबसे पहले सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • होम पेज में Download पर क्लिक करे ।
Seekho Aur Kamao
  • अब आप सीखो और कमाओ फीडबैक मोबाइल ऐप के विकल्प पर क्लिक करे ।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे ऐप आपकी डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया | Management Information System

  • सर्वप्रथम सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम में दिए गए क्लिक Click to view details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
सीखो और कमाओ योजना
  • अब अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करे ।
  • इस पेज पर आपको पूछे गई सभी जानकारी को दर्ज करे ।
  • अब आप को Submit पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

प्लेसमेंट डिटेल देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको प्लेसमेंट डिटेल के अंतर्गत दिए गए Click To View Details पर क्लिक करे ।
प्लेसमेंट डिटेल देखने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको Placement Report पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको फाइनेंसियल ईयर, राज्य, पीआईए नेम, सेंटर, ट्रेड, बैच, कम्युनिटी नेम, जेंडर तथा ट्रेनी नेम दर्ज करना होगा।
  • अब सर्च पर क्लिक करे ।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

EventLinks
Apply OnlineRegistration | Login
NotificationClick Here
Seekho Aur Kamao Yojana Official PortalOfficial Website

FAQ

सीखो और कमाओ योजना 2022 क्या है ?

यह योजना अल्पसंख्यक वर्ग को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है। जिसमें सभी योग्य लाभार्थियों को इसमें लाभ दिया जाएगा। इसमें सभी लाभार्थियों को कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से उनके कौशल को निखारा जाएगा और इतना ही नहीं साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Seekho Aur Kamao Yojana 2022 की मोबाइल अपप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करें ?

आप को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। वहाँ आप इस ऍप्लिकेक्शन को डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े ।

Seekho Aur Kamao Yojana 2022 में कौन से documents की आवश्यकता होगी ?

इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , जाति प्रमाण पत्र , स्थायी निवास प्रमाण पत्र , बैंक खाता डिटेल्स , पासपोर्ट साइज फोटो , शैक्षणिक योग्यता क प्रमाण।

इस योजना के क्या लाभ है ?

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , जाति प्रमाण पत्र , स्थायी निवास प्रमाण पत्र , बैंक खाता डिटेल्स , पासपोर्ट साइज फोटो , शैक्षणिक योग्यता क प्रमाण।

क्या खुद कमाओ घर चलाओ योजना में किसी भी समुदाय से आने वाले युवा भाग ले सकते है ?

सरकार द्वारा इस योजना के लिए सिर्फ अल्पसंख्यक समुदायों से आने वाले युवाओ को ही पात्र माना गया है। ऐसे में सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले युवा ही इस योजना में भाग ले सकते है। और साथ ही उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित की गयी अन्य पात्रताओं को भी पूरा करना आवश्यक है।

Leave a Comment