Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024 : मुफ्त सोलर पैनल योजना ऑनलाइन

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना ऑनलाइन Apply Online | Solar Rooftop Subsidy Yojana Registration | मुफ्त सोलर पैनल योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Free Solar Panel Yojana Calculator | फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म | फ्री सोलर रूफटॉप योजना

आज के इस लेख में हम बात करेंगे “Solar Rooftop Subsidy Yojana” के बारे में यानी की “घर की छत पर लगवाएं सोलर पैनल” | अगर आप भी अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है और जानना चाहते है की कैसे लगवाए घर की छत पर सोलर पैनल | तो इस लेख को ध्यान से पड़े क्यूंकि इस लेख के माधयम से आपको Solar Panel से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी.

जैसे की हम सब जानते है की हमरे भारत देश मई कोयले का प्रमाण दिन -प्रतिदिन कम होते जा रहा हैं | जिसके चलते बिजली पर असर पड़ रहा हैं। आज कल हम सभी को हर काम के लिए बिजली की आवश्यकता पढ़ती हैं | और अगर ऐसे में बिजली का ना होना बड़ा मुश्किल साबित होता हैं।

इन सभी बातो को ध्यान में रख कर हमरी भारत सरकार ने एक नयी योजना हम सभी के लिए लायी हैं – Solar Rooftop Subsidy योजना | भारत सरकार इस योजना के माध्यम से हर घर की छत पर सोलर पैनल लगवायेगी | सोलर पैनल लगवाने से लोगो को बिजली के नबीना काम करना ना पड़े इस उद्देश्य से ये योजना शुरू की जा रही हैं।


आईये जानते हैं फ्री सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के बारे में,और कैसे आप Solar Rooftop Subsidy Yojana रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

क्या हैं Solar Rooftop Subsidy Yojana?

सोलर रूफटॉप सिस्टम में बिजली उत्पादन के लिए सिस्टम के अंदर सोलर पैनल लगाए जाते हैं | यह सौर पैनल ऊर्जा पैदा करता है जिसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। इस प्रणाली का एक बड़ा लाभ यह है कि यह कम जगह लेती है और कई उपयोगों के लिए कुशल ऊर्जा का उत्पादन करती है।

सरकार द्वारा Solar Rooftop Scheme Latest Updated News

साल 2030 तक भारत सरकार का लक्ष्य है की 40 फीसदी बिजली का उत्पादन गैर-पारंपरिक तरीकों से किया जाए | इतना ही नहीं इस साल के अंत तक सरकार ने सौर ऊर्जा यानी की Solar Energy से 100 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी रखा है |


जिसमे से 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन छतों पर सोलर पैनल लगाकर करने की योजना बनायीं गयी है | और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा अब लोगो को घर की छतो पर सोलर पैनल लगाने के लिए subsidy दे रही है.

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना

Solar Panel Subsidy – हमारे देश की बदलती परिस्थितियों के चलते ऊर्जा जरूरते यानी Energy Needs में भी बदलाव आ रहे हैं. भारत देश जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं (Emerging Economies) की ऊर्जा जरूरतें अधिक तेजी से बढ़ रही हैं | लेकिन हमारी निर्भरता India Oil& Gas Import पर काफी ज्यादा है |


इन्ही सब परिस्थितयो को ध्यान में रखकर भारत सरकार पारंपरिक स्रोतों यानी Traditional Energy सोर्सेज के बजाय वैकल्पिक स्रोतों यानी Alternative Sources पर ज्यादा धयान दे रही है | सरकार अब डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) की खपत कम कर इम्पोर्ट बिल (India Import Bill) कम करना चाहती है।


ऐसा करने से विदेशी मुद्रा भंडार यानी Forex Reserve में फायदा होगा और साथ ही साथ हमारे पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) में बहुत मदद मिलगी | बस इन्ही सब चीज़ो को ध्यान में रखकर सरकार ने 2030 तक 40 फीसदी बिजली का उत्पादन गैर-पारंपरिक तरीकों से करने का लक्ष्य तय किया है |


और साल के अंत तक सौर ऊर्जा (Solar Energy) से 100 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी रखा है | जिसमें से 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन छतों पर सोलर पैनल लगाकर करने की योजना तय की हैं | ये सब लक्ष्य हासिल करने के लिए अब सरकार आप सभी के घर की छतो पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही हैं |

मुफ़्त सोलर रूफटॉप योजना Overview

योजना का नामसोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2024
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई
उद्देश्य/ Main Objectiveइस योजना से नागरिकों को सोलर रूफटॉप के जरिए से बिजली मुहैया कराई जाएगी
लाभ/ Benefits नागरिकों को बिजली बिल में राहत मिलेगी
योजना के लाभार्थी/ Beneficiary देश के नागरिक
साल/Year2021
सोलर रूफटॉप का भुगतान5 से 6 साल
आवेदन की प्रक्रिया/ Application processऑनलाइन या ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800 180 3333
Official website https://solarrooftop.gov.in/

PM Solar Rooftop Subsidy Yojana उद्देश्य

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को केंद्र सरकार के द्वारा देश अक्षय ऊर्जा यानी की Renewable Energy का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही हैं | और इस योजना के सहायता से कार्यालय, कारखानों आदि की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा की जाएगी |


Consumers (उपभोक्ताओं) के छतो पर सोलर रूफटॉप इंसुलेशन पर सब्सिडी देने के लिए इस योजना की शुरवात की गयी हैं | Solar Rooftop Subsidy योजना की सहायता से अब देश का कोई भी नागरिक अपन घर के या ऑफिस की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता हैं |


ध्यान रखे की इस योजना में 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की ज़रूरत पड़ती है | और इस सोलर पैनल का लाभ 25 सालों तक उठाया जाएगा | सोलर पैनल की लागत लगभग 5 – 6 सालों में पूरी हो जाती है। जिसके बाद आप सभी लोग 19 से 20 साल तक मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं |


चलिए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, निचे दिए गए points को ज़रुरु पड़े:

  • इस योजना से देश के सभी लोगो को अक्षय ऊर्जा ,यानी की Renewable Energy का इस्तेमाल करना सिखाया जा सकता हैं
  • सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की शुरवात इसिलए की गयी हैं ताकि नागरिको को काम दाम में बिजली दे सके
  • ये योजना से नागरिको को सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन पर सब्सिडी भी मिलेगी

कितनी होगी कीमत

  • 1 KW. से 3 KW. तक : 37000 प्रति किलोवाट
  • 3 KW. से ऊपर -10 KW. तक : 39800/- प्रति किलोवाट
  • 10 KW. से ऊपर -100 KW. तक : 36500/- प्रति किलोवाट
  • 100 KW. से ऊपर -500 KW. तक : 34900/- प्रति किलोवाट

अब 20 सालो तक मिलेगी मुफ्त बिजली Solar Rooftop Subsidy Scheme

देश में बढाती महंगाई के चलते काफी लोगो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं | और इसिलए हमरे भारत देश में सौर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की शुरवात की हैं.

इस योजना के द्वारा अगर कोई भी नागरिक अपने छत पर सोलर पैनल लगवाता हैं | तो उसकी बिजली की लागत (Electric Bill ) 30 % से 50 % तक कम हो सकती हैं.


अब लोगो को सोलर पैनल योजना के माध्यम से 25 साल तक बिजली मिलेगी | जिसमे से 5 से 6 साल में खर्च का भुगदान किया जायेगा | और इसके साथ ही लोगो को 19 से 20 साल तक मुफ्त बिजली मिलेगी |

दोस्तों अगर आपको भी आपके घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाना हैं तो आप आपके नजदीकी बिजली वितरण कंपनी (electricity distribution company ) से संपर्क करे |

Pradhan Mantri Solar Panel Subsidy Yojana -अब बचत के साथ कमाई करने वाली योजना

Solar Panel Subsidy Scheme देखा जाए तो ये योजना हमारे जैसे आम लोगो के लिए बहुत ही फ़ायदेमंत हैं | अगर सबसे पहले बात करे तो ये स्कीम के ज़रिये सोलर पैनल लगवाने से खर्चा कम आता हैं | ऐसा इसिलए क्यूंकि इसका एक हिस्सा सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप मई हमे मिल जाता हैं | अब तो केंद्र सरकार के अलावा कई राज्य सरकार अपनी ओर से अतिरिक्त सब्सिडी (Solar Panel Subsidy) प्रदान कर रही हैं |


और दूसरी बात करे तो, घर के छतपर सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल की झंझट ख़त्म हो जाती हैं | और आपके घर में रोज़ इस्तेमाल होने वाली बिजली आपकी छत पर लगे सोलर पैनल से तैयार हो जाती हैं। अब ना कोई तकलीफ़ बिजली का बिल भरने की और ना ही घंटो देर तक रुकने की।


तीसरा फ़ायदा ये हैं की, इस स्कीम से पैसे कमाने के भी मौके मिलते हैं | अगर आपके घर पर लगे सोलर पैनल आपकी ज़रूरत से ज्यादा बिजली बना रहे हैं | तो बिजली वितरण कंपनियां आपसे extra बिजली खरीद सकती हैं |


अगर देखा जाए तो सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम ( Solar Rooftop Subsidy Scheme) एक साथ तीन-तीन फायदे दे रही हैं | यह एक ऐसा स्कीम हैं, जो ना केवल जो तत्काल बचत (Savings) तो कराता ही है | इसके साथ-साथ इनकम (Income) की भी व्यवस्था कर देता है.

Solar Panel use करने से क्या फ़ायदा हैं?

इस सोलर रूफटॉप योजना ( Solar Rooftop Yojana ) बिजली बिल का बोझ काम होगा जो सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण बात हैं | क्यूंकि सूर्य से ऊर्जा उत्पन होती हैं जो एक प्राकृतिक ऊर्जा हैं | इस सोलर पैनल से हम दिन में पैदा होने वाली बिजली को store करके भी रख सकते हैं और रात में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |


केंद्र सरकार द्वारा National Solar Mission (NSM) के तहत पहले ही 5000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं | कंस्यूमर सौर ऊर्जा प्रणाली (solar power system ) का प्रयोग कर 6.50/kWh के rate से भुगतान करेंगे |


अधिक जानकारी के लिए आपके नज़दीकी डिस्कॉम से संपर्क करें या फिर Solar Energy मंत्रालय एमएनआरई MNRE का टोल-फ्री नंबर 1800- 180-3333 डायल करें.

सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आता हैं?

सबसे जरुरी सवाल है की आख़िर सोलर रूफटॉप पैनल लगाने में कितना खर्चा आता है ?? क्यूंकि हम सोलर पैनल लगाने का तो सोचते है पर उसका खर्चा कितना होंगे ये काफी कम लोग जानते हैं | चलिए जानते हैं सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आता हैं |


अगर आपको 2 किलो किलोवाट (2 kWh ) सोलर पैनल लगाना हैं तो इसका खर्च लगभग 1.20 लाख रुपये तक आएगा | लेकिन आपको इस पर 40 फीसदी subsidy सरकार द्वारा मिल जाएगी | तो इसका मतलब आपकी लागत (cost ) घटकर 72 हजार रुपये रह जाएगी और सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी |


सोलर पैनल की life 25 साल रहती हैं. ऐसे में आप केवल एक बार पैसे निवेश करके लम्बे समय के लिए महंगी बिजली से बच सकते हैं, और एक प्रकार से आपको मुफ्त बिजली भी मिल जाएगी.

प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप योजना के क्या लाभ है?

  • इस योजना के द्वारा सोलर प्लांट लगाने पर काफी कम क्षेत्रफल यानी की Area | जैसे 1 किलो वाट सौर ऊर्जा [ solar Energy ]के लिए 10 square meters की जगह लगेगी |
  • इन सोलर पेनल्स को घर के खाली छतो पर लगया जायेगा, ताकि अलग से किसी और ज़मीन की आवश्यकता न पड़े |
  • केंद्र सर्कार द्वारा आपको 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट को लगवाने पर 20% सब्सिडी दी जाएगी |
  • सोलर रूफटॉप योजना से सोलर पैनल 5 से 6 वर्षों में पूरी हो जाएगी ,और इसके साथ ही 25 साल तक सोलर ऊर्जा का लाभ मिलेगा |
  • सोलर पेनल्स लगाने से घर के बिजली बिल कम आएंगे |
  • प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत आवासीय तथा व्यवसायिक संस्थानों | यानी की residential and commercial area की छतो पर सोलर पावर प्लांट लगाने पर 30% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • घर की छत पर 16 बॉल पर लगाने वाले उपभोक्ताओं को ₹2 प्रति यूनिट [ ₹ 2 per unit to consumers who put on 16 balls ] के आधार पर राशि प्रदान की जाएगी |
  • जो लोग अपनी छतो पर सोलर पावर प्लांट लगवाना चाहते हैं उन्हें 10 लाख तक का होम लोन राष्ट्रीयकृत बैंकों [ nationalized banks ] द्वारा मिल सकता हैं |
  • आप सोलर विद्युत यानी solar power बेच कर अच्छी कमाई कर सकते है।
  • घर को बिजली फ्री में मिलेगी और वो भी 24 घंटे, आपको बस केवल एक बार पैसा लगाना होगा |

Solar Rooftop Subsidy Scheme- अब सोलर पैनल लगाने पर ग्राहकों को मिलेगी 40% की सब्सिडी

आमतौर पर किसी भी घर के लिए 2-4kW का सोलर पैनल काफ़ी होता हैं | इतने में आप बड़ी आसानी से एक A .C ,एक फ्रिज ,2-4 पंखे, 1 पानी की मोटर, 6-8 LED लाइटें,और टीवी जैसे चीज़ो का इस्तेमाल कर सकते हैं | इतने बिजली में आराम से आप आपके घर की चीज़े इस्तेमाल कर सकते हैं |


अब आप मान लीजिये की आपके घर की छत 1000 वर्ग फीट की है. और आप आधी यानी की 500 वर्ग फीट में सोलर पैनल लगाते हैं तो प्लांट की क्षमता 4.6kW की होग |.


इसमें आपका पूरा खर्चा होगा 1.88 लाख रुपये, जिसमे सब्सिडी लगाने के बाद 1.26 लाख रुपये रह जाएगा. अब जानते हैं सोलर पैनल लगाने से कितनी बचत होती हैं | आप अपने घर की सारी ज़रूरते सोलर पैनल से पूरा करने के बाद हर महीने करीब 4,232 रुपये के बिजली बिल की बचत कर सकते हैं |


और अगर साल भर की बात करे तो 50,784 रुपये की बचत होगी | इसका मतलब ढाई साल में आपकी पूरी लगात (solar panel cost ) वसूल हो जाएगी | और 25 साल में आपकी टोटल बचत करीब 12.70 लाख रुपये होगी | यानि सोचिये one time investment से ज़िन्दगी भर का फायदा |

सोलर पैनल लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए?

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अन्तर्गत घर पर 1 kw सोलर पैनल लगाने के लिए लोगो के पास 10 वर्गमीटर (10 Square मीटर) आकार जगह की ज़रूरत पड़ेगी | और अगर आपको कार्यालयों एवं कारखानों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित किये जाए तो 30 से 50 प्रतिशत बिजली से होने वाले खर्चो को कम कर सकते हैं |


इसी के साथ नागरिकों को 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने पर 40% तक की छूट दी जाएगी | वहीं 3 KW से 10 KW तक सोलर पैनल स्थापित करने के लिए 20% छूट मिलेगी |


निचे दिए गए सूत्र (Formula ) का उपयोग करके आप कितनी जगह में सोलर पैनल लगा सकते हैं ,वो जान पयोगे.
क्षेत्रफल = सौर पैनल की कुल संख्या x एक पैनल का क्षेत्रफल
[Area = Total number of solar panels x Area of ​​one panel ]

सोलर रूफ टॉप लगाने से पेहले ध्यान रखें

मंत्रालय द्वारा ये बात स्पष्ट की गयी हैं की- कुछ रूफटॉप सोलर कंपनियां/विक्रेता ये दावा करके रूफटॉप सोलर प्लांट लगा रहे हैं की वे मंत्रालय द्वारा Authorised Dealer [अधिकृत विक्रेता] हैं | जबकि मंत्रालय की ओर से कहा गया हैं की – मंत्रालय ने किसी भी विक्रेता को अधिकृत [Authorised Dealer ] नहीं किया है |


सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना केवल डिस्कॉम [ Discom ] द्वारा लागू की जा रही हैं | डिस्कॉम ने बोली प्रक्रिया यानी की bidding process की माध्यम से विक्रेताओं को सूचीबद्ध [listed ] किया हैं ,ओर सोलर रूफटॉप लगाने के लिए कुछ नियम भी बना के रखे हैं |


MNRE योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाले इच्छुक उपभोक्ता online application कर सकते हैं | इसके लिए उन्हें vendor को fixed rate के अनुसार मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी amount को कम करके ,रूफटॉप सोलर प्लांट की cost का भुगतान करना होगा | जिसकी प्रक्रिया डिस्कॉम के online portal पर दी गयी हैं |


मंत्रालय ने सावधान करते हुए बताया की कुछ विक्रेता घरेलू उपभोक्ताओं डिस्कॉम द्वारा fixed rates से अधिक कीमत वसूल रहे हैं, जो बहुत ही गलत हैं | Consumers को सलाह दी जाती हैं की केवल डिस्कॉम द्वारा तय की गयी rates के अनुसार ही भुगतान करें | Discom को ऐसे vendors [विक्रेताओं] की पहचान करने और उन्हें दंडित करने का निर्देश दिया गया हैं |

Solar Panel Rooftop लगाने के फ़ायदे

कार्बन फुटप्रिंट कम करता है

Solar Panels बिजली उत्पन्न करने के लिए सूर्य के प्रकाश का उपयोग करती हैं | जिस कारण अन्य स्रोतों [Sources] की तुलना में कम प्रदूषण पैदा करते हैं। जो की एक जनरेटर के विपरीत बिना किसी शोर के चलते हैं और कम हानिकारक गैस उत्पन्न करते हैं |


यहाँ तक यह एक बहुत ही अच्छा स्रोत है जो जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करता है | सोलर रूफटॉप एक आदर्श स्रोत हैं क्यूंकि यह कार्बन फुटप्रिंट्स [ carbon footprints ] को कम करता हैं |

Suitable for Indian Climate -भारतीय जलवायु के लिए सही

Rooftop Solar Panel सूरज की रोशनी का इस्तेमाल बिजली बदलने के लिए करता हैं | हमारा भारत देश ideal geographical लोकेशन पर स्थित हैं और पर्याप्त उष्णकटिबंधीय धूप [ enough tropical sunshine] मिलती हैं | भारत में हर साल लगभग 300 धुप वाले दिन साफ़ आसमान होते हैं | तो इस प्रकार से रूफटॉप सोलर पैनल लगाना बहुत लाभदायक हैं.

Rooftop Solar Panel Subsidy Scheme Documents- रूफटॉप योजना दस्तावेज

अगर आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करना हैं तो निचे दिए गए महत्वपूर्ण documents की ज़रूरत पड़ेगी.

  • आधार कार्ड/वोटरआईडी कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • लेटेस्ट बिजली के बिल की फोटोकॉपी
  • बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • सोलर रूफटॉप इनस्टॉल करवाने के स्थान की फोटोग्राफ
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • डिस्कॉम द्वारा जारी किया गया नेट मीटर इन्सटॉलमेंट प्रमाणपत्र।
  • सोलर पैनल क्रय करने का रसीद/ invoice

Solar Rooftop Yojana Online Registration Process

अगर आपको भी केंद्र सर्कार की इस योजना का लाभ लेना हैं तो आपको इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा |
Solar rooftop Subsidy Yojana Online Application Process के लिए आपको official website पर जाकर करना पड़ेगा | इस योजना से जुडी ओर जानकारी के लिए आप नीचे गए details को ध्यान से पड़े.

Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम का लाभ लेने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे :

  • सबसे पहले आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के official website पर जाना होगा |
MNRE website
  • वेबसाइट के right side में आपको Installation Interest form का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है
  • उस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा ओर उस पेज पर एक फॉर्म ओपन होंगा |
solar subsidy installation interest form
  • अगर आपमें इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर किया हैं तोह आपको sign up करना होगा.और उसके बाद इस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारियाँ देनी होगी |
  • सब details डालने के बाद अंत मई “submit ” option पर क्लिक करे |
  • उसके बाद अपने जो मोबाइल नंबर दिया होगा उस पर एक otp आएगा , उस otp को डालने के बाद application form को submit करे |

Solar Rooftop Calculator कैसे करे?

औसत सोर कैलकुलेट

  • अगर आपको सोलर पैनल की Cost और उसके होने वाले लाभ calculate करना हैं तो आपको official website पर जाना होगा
solar rooftop calculator
  • उस option को क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने new page खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा, आप इस फॉर्म की मदद से solar rooftop Panel area calculate कर सकते हैं |

DISCOMs सूची देखने की प्रक्रिया | DISCOMs List View Process

जिन्हे भी DISCOMs list देखनी हैं वे निचे दिए चरणों का पालन करे :

  • DISCOMs सूची देखने के लिए आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलेगा |
  • अब होम पेज पर आपको List Of DISCOMs के option पर क्लिक करना हैं |
list of DISCOM
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • इस पेज पर आपको DISCOMs लिस्ट मिल जाएगी |

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना पर Login करने की प्रक्रिया

जिन्हे भी सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना पर लॉगिन करना हैं वो निचे दिए गए चरणों को ध्यान से पड़े:

  • लॉगिन करने के लिए आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के official Website पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज खुलेगा |
  • अब होम पेज पर आपको login का option दिखेगा, उस पर क्लिक करे |
solar rooftop yojana login
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा
  • इस पेज पर पूछी गयी सारी जानकारी भरे जैसे की
  • Username
  • Password
  • Captcha Code
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Login के option पर क्लिक करना है

सोलर रूफटॉप स्कीम उमंग एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

जिन्हे भी उमंग ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • उमंग अप्प डाउनलोड करने के लिए आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट के होमपेज पर आपको Mobile App सेक्शन दिखेगा |
  • यहां आपको Android Phone या iOS Phone में से आपके इच्छा के अनुसार option select करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने play store जायेगा |
  • यहाँ आप download के बटन पर Click करके डाउनलोड कर ले |

DISCOM Portal Links to Apply for Solar Rooftop Yojana

सोलर रूफटॉप योजना का हेल्पलाइन नंबर

Solar Rooftop Subsidy Yojana का आवेदन करने या इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 1800 180 3333 पर सम्पर्क कर सकते है।

इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी संपर्क सूचना प्राप्त कर सकते है और आसानी से अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

FAQ

Solar Rooftop Subsidy Yojana के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिलेगी?

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के द्वारा ग्राहकों को सोलर पैनल लेने पर 40% की सब्सिडी मिल सकती है|

क्या सोलर पैनल लगाकर कमाई की जा सकती है?

सोलर पैनल लगाकर कमाई 2 तरीके से की जा सकती है पहला आप अपने आसपास के घरों में बिजली का कनेक्शन देकर उनसे पैसा ले सकते हैं या फिर दूसरा आप अतिरिक्त उत्पन्न बिजली को अपने बिजली ग्रिड को बेचकर पैसा कमा सकते हैं|

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना से क्या फ़ायदा मिल सकता हैं बताइये?

सोलर रूफ टॉप योजना से सोलर पैनल अपने घर या हाउसिंग सोसाइटी के की छत पर लगा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे बिजली के बिल की बचत होगी। और साथ ही 25 सालों तक यह पैनल खराब नहीं होते हैं। इसे लगाने में जो भी खर्चा होता हैं उसकी भारपाई 5 से 6 वर्षों में हो जाएगी। इसके बाद अगले 20 वर्षो तक ग्राहकों को मुफ्त में बिजली की व्यवस्था हो जाएगी।

ग्रिड से जुड़े सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

सभी प्रकार के आवासीय भवनों [residential buildings ]पर केंद्र सरकार की सब्सिडी है : 1 kWp से 3 kWp – 40% , 3 kWp से 10 kWp – 20% सब्सिडी उपलब्ध है।

सोलर रूफटॉप max capacity या संयंत्र की अधिकतम क्षमता कितनी हो सकती है ?

सोलर रूफटॉप 1 किलोवाट से 2000 किलोंवाट तक की क्षमता के लगाए जा सकते हैं।  


Leave a Comment